Rewa news:धोखाधड़ी की 50 प्रतिशत राशि जमा करने की शर्त पर जमानत!
Rewa news:धोखाधड़ी की 50 प्रतिशत राशि जमा करने की शर्त पर जमानत!
रीवा . धोखाधड़ी के मामले में रीवा जेल में बंद कथित बसपा नेता ओमप्रकाश आनंद को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। उसे धोखाधड़ी में शामिल राशि 34 लाख की आधी रकम यानी की 17 लाख की एफडी गारंटी के तौर संबंधित कोर्ट में जमा कराना होगा। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की एकलपीठ ने स्पष्ट किया है कि शर्तों का उल्लंघन होने पर जमानत स्वमेव रद्द हो जाएगी।
रीवा निवासी कथित बसपा नेता आनंद पर आरोप है कि उसने फर्जी प्लॉट दिखाकर 21 लोगों से एग्रीमेंट किया और 34 लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गया। रजिस्ट्री के लिए परेशान लोगों ने शिकायत की तो पुलिस जांच में पोल खुली। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अगस्त में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। चालान पेश हो जाने पर आनंद की ओर से जमानत आवेदन पेश किया गया।
अभियोजन की तरफ से जमानत का विरोध करते हुए बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। आरोपी ने सूखा में किसी और की जमीन को अपना बताकर लोगों से प्लॉट का एग्रीमेंट किया। आरोपी ने 21 व्यक्तियों के साथ 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।