रीवासिटी न्यूज

Rewa news लक्ष्य अनुसार प्रगति हेतु कलस्टर स्तर पर समीक्षा करे :श्री मेहताब सिंह

Rewa news लक्ष्य अनुसार प्रगति हेतु कलस्टर स्तर पर समीक्षा करे :श्री मेहताब सिंह

 

 

 

 

 

 

रीवा . मेहताब सिंह गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा की अध्य-क्षता में कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायतों के मुख्यव कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक परियोजना अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अति.कार्यक्रम अधिकारी एवं उपयंत्रियों की बैंठक जिला पंचायत रीवा के सभागार में आयोजित की गयी।

 

 

 

 

 

• महात्माा गांधी नरेगा लक्ष्य अनुसार अर्जित मानव दिवस की समीक्षा की गई। विगत वर्ष के अधूरे कार्यो, प्रधानमंत्री आवास के कार्यो को पूर्ण कराए जाने के निर्देश सहायक यंत्री समस्त जनपद पंचायतों को दिए गए।
• 31 जनवरी 2025 से 20.02.2025 तक 20 दिवस में कुल अर्जित मानव दिवस तथा अचीवमेंट की स्थिति के संबंध में चर्चा की गईा आगले सप्ताह तक प्रगति बढाए जाने के संबंधितों को निर्देश दिए गए। पूरी टीम एकजुट होकर कार्य करें तथा अगली समीक्षा बैंठक के पूर्व शतप्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिनके द्वारा कार्यो में रूचि नही ली जावेगी उनके विरूद्ध अनुशासनात्मशक कार्यवाही की जावेगी।
• 20 दिवस में वास्तरविक मानव दिवस – लेबर टर्नअप की स्थिति 31 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक की जनपद पंचायतवार समीक्षा की गई तथा प्रगति बढाए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।
• पीएम आवास के द्वितीय किस्त जारी करने के संबंध में समीक्षा की गई तथा द्वितीय किश्त जारी कराए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।
• नरेगा पोर्टल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के फिजिकली कम्प लीट कार्यो में मजदूरी भुगतान नही किए जाने की समीक्षा की गई। उक्त स्थिति भविष्य में निर्मित न हो कार्यवार समीक्षा करे तथा भोपाल प्रस्ताव भेजने कारण सहित 03 दिवस में जानकारी भेजे।
• 3 वर्ष के अपूर्ण कार्यो की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान बताया गया कि विगत वर्षो के कार्य पूर्ण है किन्तु् सी.सी. जारी नही होने के कारण पोर्टल में अपूर्ण है। पूर्ण कार्यो की सी.सी. जारी कराकर एक सप्ताह के अन्देर पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

 

 

 

 

 

 

 

• अप्रुव कार्य जिनका औचित्य नही है लंबित पडे है राशि व्यय नही हुई है ऐसे औचित्य्हीन कार्यो को पोर्टल से डिलीट कराए जाने की कार्यवाही 03 दिवस में करना सुनिश्चित करें।
• विगत वर्षो के अपूर्ण गौशाला, आगनवाडी भवन की समीक्षा की गई तथा मार्च 2025 तक पूर्ण कराए जाने के संबंध निर्देश दिए गए।
• जल संचय, टाइमली पेमेंट की समीक्षा जनपद पंचायतवार की गई है तथा निर्देश दिए गए कि EMB के प्रावधान अनुसार उपयंत्रियों निर्धारित समय सीमा में आवश्यएक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button