Rewa news:कंपाउंडिंग की फाइलें सप्ताहभर में निराकृत कराएं, नए नोटिस जारी करें :नगर निगम आयुक्त

Rewa news:कंपाउंडिंग की फाइलें सप्ताहभर में निराकृत कराएं, नए नोटिस जारी करें :नगर निगम आयुक्त
रीवा . शहर में चल रहे कंपाउंडिंग के कार्यों की नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने समीक्षा की। अब तक कम्पाउडिंग के संबंध में जारी नोटिस की जानकारी ली ।
प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त ने कहा कि सभी जारी की गई नोटिसों से प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर कराएं एवं जो भी फाइले पेंडिंग हैं, उनका तत्काल निराकरण कराएं। अवैध कालोनी पर फटकार लगाते हुए कहा कि सभी अवैध कालोनियों की जानकारी प्रकाशन कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाए। साथ ही वर्ष 2016 तक अस्तित्व में आई अवैध कालोनी के वैधीकरण की प्रक्रिया के तहत विकास शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए तथा कहा कि अन्य जोन भी विशेष शिविर लगाकर पात्र रहवासियों को सुविधा देते हुये विकास शुल्क जमा करायें। कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, एसके गर्ग, संतोष पाण्डेय, अम्बरीश सिंह आदि मौजूद रहे।