रीवासिटी न्यूज
Mauganj news:प्रभारी आईजी साकेत पाण्डेय ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताई नराजगी!

Mauganj news:प्रभारी आईजी साकेत पाण्डेय ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताई नराजगी!
मऊगंज. मऊगंज जिले में इन दिनों कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर कलेक्टर सभागार में कमिश्नर बीएस जामोद और डीआइजी साकेत पाण्डेय ने समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाने के साथ ही समन्वय बनाकर काम करें। बैठक में कमिश्नर ने कहा, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दी जाए। उनको बताया गया कि राजस्व मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में कई प्रकरण लंबित हैं।
वहीं स्थानीय पुलिस भी सक्रियता नहीं बरत रही है। जिससे जिले में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। डीआइजी ने हाल ही में अधिवक्ता से थाना प्रभारी राजेश पटेल द्वारा किए गए अभद्रता के मामले में कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार लाने और समय पर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।