Singrauli: 4 महीने से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
Singrauli: 4 महीने के से फरार चल रहे स्थाई वारंटी शिवमिलन शाह पिता रामप्रसाद शाह निवासी सिद्धिकाला चौकी सासन को थाना बैढ़न क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी किसी काम से बैढ़न में आया हुआ है–Singrauli
सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा टीम के साथ थाना बैढ़न क्षेत्र से वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में उनि संदीप नामदेव, सउनि जगत सिंह, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्रधान लल्लू सिंह,आर. मुकेश कुमार पटेल, अनिल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
REWA NEWS,घटिया सामग्री से बनी पानी टंकी पहले दिन ही धराशायी