Singrauli News: जिले के सभी थानों में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
Singrauli News: ईदुज्जहा (बकरीद) व आगामी त्यौहारो के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित (पुलिस) अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, अधिकतम पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण, वाहनो की चेकिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने के निर्देश दिये गये–Singrauli News
ईदुज्जहा (बकरीद) व आगामी त्यौहारो के दौरान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्रों मे राजपत्रित (पुलिस) अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर शांतिपूर्ण तरिके से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही है तथा पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है। सिंगरौली पुलिस की आमजनता से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें