BHOPAL NEWS : एमबीए छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, बागसेवनिया स्थित साकेत नगर में रहने वाले एमबीए छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. फिलहाल मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस ने उसका मोबाइल जांच के लिए जब्त कर लिया है. परिजनों के बयान होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस के मुताबिक दीपांशु पवार (23) नसरुल्लागंज जिला सीहोर का रहने वाला था. फिलहाल वह 9बी साकेत नगर में किराए से रहता था और निजी कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दीपांशु का कमरा सुबह से ही बंद था.
शाम को भी जब उसका कमरा नहीं खुला तो रात करीब नौ बजे वह उसके कमरे पर पहुंचे और आवाज लगाई. अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो भीतर दीपांशु फांसी के फंदे पर लटका दिखा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा.