भोपाल

Bhopal News: सिंहस्थ की जमीन पर कॉलोनाइजर-माफिया की नजर

सिंहस्थ की जमीन पर कॉलोनाइजर-माफिया की नजर

Bhopal News: आलोट से भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ने सिंहस्थ की जमीनों से जुड़े मामलों में अपनी ही सरकार को घेर दिया। आरोप लगाए कि उज्जैन के किसान डरे हुए हैं, उन्हें स्प्रिचुअल सिटी के नाम पर जमीन के स्थाई अधिग्रहण के नोटिस बांटे जा रहे हैं।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिंहस्थ से पहले farmers की जमीन का स्थायी अधिग्रहण हो रहा है। यह कुछ कॉलोनाइजरों और माफिया का षड्यंत्र है, जिसमें अफसर भी साथ दे रहे। डॉ. चिंतामणि पिछले सत्र में भी जमीनों को खुर्दबुर्द करने के आरोप लगा चुके हैं। इन पर कांग्रेस के तराना विधायक महेश परमार सहित अन्य ने भी समर्थन किया।

हेराफेरी मामले में मंत्री का आश्वासन ही अधूरा

land in ujjain से जुड़े विवाद नए, नहीं है। पिछले सत्र में घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश(BJP MLA Satish) मालवीय ने 1.64 हेक्टेयर जमीन की हेराफेरी का मुद्दा उठाया था। आरोप थे कि उज्जैन में यातायात नगर की जमीन एक प्रभावशाली व्यक्ति को दे दी। जिस पर जांच पूरी नहीं हुई।

जमीनों की हेराफेरी में अफसरों के नाम

MLA Dr. Malviya ने कहा, सिंहस्थ तंबू में ही होता आया है, वहीं अच्छा भी लगता है। पर अब सिंहस्थ जमीनों पर प्रयोग हो रहे हैं। इसमें कई अफसर शामिल हो सकते हैं। बता दें, बीते सत्र में विधायक सतीश मालवीय ने जमीनों से जुड़े मामलों में संगीन आरोप लगाए। तब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उन्हें समझाइश दे रहे थे, जिस पर विधायक ने कहा था कि अफसर आपको भ्रमित कर रहे हैं और वही जवाब आप विधानसभा में दे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button