भोपालरीवा

Rewa news:सहकारी बैंक से 15 करोड़ से अधिक की जारी हुई थी,शराब दुकान के लिए फर्जी बैंक गारंटी, 7 आरोपियों पर ईओडब्ल्यू में एफआइआर दर्ज!

Rewa news:सहकारी बैंक से 15 करोड़ से अधिक की जारी हुई थी,शराब दुकान के लिए फर्जी बैंक गारंटी, 7 आरोपियों पर ईओडब्ल्यू में एफआइआर दर्ज!

 

 

 

रीवा. शराब दुकानों के लाइसेंस जारी करने में फर्जी बैंक गारंटी का सहारा लेने से जुड़े मामले में सात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू भोपाल की ओर से की गई है। इसमें रीवा के जिला आबकारी अधिकारी के साथ मोरबा (सिंगरौली) के सहकारी बैंक का तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित पांच ठेकेदार भी आरोपी बनाए गए हैं।

 

 

 

 

 

 

करीब दो साल से मामले की शिकायत की जा रही थी। शुरुआती दौर में विभाग ने ऐसे किसी भी भ्रष्टाचार से पल्ला झाड़ते हुए जांच करने से इनकार कर दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला ने यह शिकायत पहले विभाग में की फिर संभागायुक्त से जांच की मांग उठाई। बाद में 28 जून 2023 को ईओडब्ल्यू में शिकायत की। वहां पर लंबी जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया। इस पूरे मामले में यह बात सामने आई है कि रीवा के जिला आबकारी कार्यालय और जिला सहकारी बैंक शाखा मोरबा की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई है। जांच में मिला कि शराब ठेकेदारों को नियमों के विरुद्ध जाकर फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर लाइसेंस दिए गए। मोरबा की शाखा से कई जिलों के लिए बनी बैंक गारंटी: शराब ठेकेदारों से नियमों के अनुसार बैंक गारंटी ली जाती है। इसमें वर्ष 2023-24 में लाइसेंस जारी करने के लिए जिला सहकारी बैंक शाखा मोरबा (सिंगरौली) के तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक नागेन्द्र सिंह ने 15 करोड़ 32 लाख 23 हजार 440 रुपए की 14 फर्जी बैंक गारंटी जारी की।

 

 

 

इनमें से 9 बैंक गारंटी शराब ठेकेदारों को दी गई, जिनका इस्तेमाल उन्होंने रीवा, सिंगरौली, उमरिया और सतना जिलों में शराब ठेकों के लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किया। मध्य प्रदेश शासन की आबकारी नीति के अनुसार,शराब ठेकों के लिए बैंक गारंटी किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूधित व्यावसायिक बैंक या निजी क्षेत्र के बैंक से जारी की जा सकती थी।लेकिन, इस मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा जारी बैंक गारंटी को स्वीकार किया गया। यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुसूचित बैंकों की सूची में शामिल नहीं है।

 

 

 

 

 

इन आरोपियों पर दर्ज हुआ प्रकरण

ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 420(धोखाधड़ी), 120 थी (आपराधिकषड़यंत्र) और भ्रष्टाचार निवारण(संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रमुख आरोपियों में सहकारी बैंक के मोरबा (सिंगरौली) शाखा के तत्कालीनप्रबंधक नागेन्द्र सिंह,

रीवा के जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन,

मेसर्स मां लक्ष्मी इंटरप्राइजेज हनुमना,

नईगढ़ी, देवतालाब शराब दुकान समूह

के नृपेन्द्र सिंह (राजु),

आशाइंटरप्राइजेज इटौरा शराब दुकान समूह के अजीत सिंह,

मऊगंज शराब दुकान समूह के उपेन्द्र सिंह बघेल,

रायपुर कचुलियान शराब दुकान समूह के आदित्य प्रताप सिंह,

आर्या ग्रुप समान नाका समूह के विजय बहादुर सिंह

सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।जांच के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button