Gwalior News: माधवराव सिंधिया को 80वीं जयंती पर शहरवासियों ने किया नमन

माधवराव सिंधिया को 80वीं जयंती पर शहरवासियों ने किया नमन
Gwalior News: भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित शहरवासियों ने आज सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्व. सिंधिया को श्रद्धांजलि देकर याद किया। स्व. माधवराव की जयंती(Late Madhavrao’s birth anniversary) के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन अम्मा महाराज की छत्री कटोरा ताल रोड पर सांय 4ः30 बजे किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Union Minister Jyotiraditya Scindia), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट उपस्थित रहेंगे। भजन संध्या से पूर्व कै. सिंधिया एवं राजमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस भजन संध्या में दिल्ली की प्रसिद्ध गायिका चित्र रॉय ग्वालियर के राजेन्द्र पारिख एवं शिनी सोनोने कलविंत द्वारा भजन प्रस्तुत कर स्वरांजली अर्पित की जाएगी। इससे पूर्व आज प्रातः नदी गेट एवं छत्री में स्थित सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई। इस मौके पर भारी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता व शहरवासी उपस्थित थे।