Jabalpur news: सराफा अध्यक्ष से 35 लाख के जेवरों की ठगी
जबलपुर. कारीगर ने सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष के 35.50 लाख रुपए कीमत के जेवर हड़प लिए। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी कारीगर के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया, राजा ज्वेलर्स के राजा सराफ ने 22 मार्च को कोलकाता निवासी मेघनाथ पातरा को 560 ग्राम 800 मिग्रा वजनी सोने के जेवर फिनिशिंग को दिए थे। जब मांगे तो कहा तिजोरी में जेवर नहीं हैं। इसके बाद राजा ने शिकायत की।
उसने जेवर नहीं लौटाए तो राजा ने मेघनात और उसकी फर्म में फोन किया। उसने बताया कि वह कोलकाता में है। जबलपुर आकर जेवर वापस कर देगा। तीन मई को मेघनाथ जबलपुर आया और राजा सराफ को बताया कि जेवर तिजोरी में नहीं है। तब उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत की।