Rewa news, विद्युत करंट की चपेट में आने से लड़की की मौत लड़का गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती।

0

Rewa news, विद्युत करंट की चपेट में आने से लड़की की मौत लड़का गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती।

 

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में दिंनांक 23/ 06/24 की सुबह 6:00 बजे स्थान लहुरिया परासी थाना क्षेत्र गढ़ विद्युत करंट की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई है और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए रीवा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार लड़की मुस्कान पिता रोहिणी प्रसाद उम्र 9 वर्ष घर में रखे पंखे को छूने पर करंट की चपेट में आ गई उसके साथ उसका भाई अंशुमान साकेत उम्र 03 वर्ष भी था वह भी करंट की चपेट में आ गया इस घटना में नाबालिक लड़की मुस्कान की मौत हो गई और उसका भाई अंशुमान साकेत गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे तत्काल रीवा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है।

बरसात के समय होती है घटनाएं।

बरसात में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जहां घर में विद्युत करंट की चपेट में आने से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं
बरसात में नमी होने के कारण कच्चे और पक्के सभी मकानों में अगर बिजली फिटिंग और सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है तो विद्युत करंट दुर्घटना का कारण बन सकता है बरसात के दिनों में टीवी फ्रिज कूलर पंखा प्रेस हीटर इत्यादि उपकरणों से खतरा बना रहता है आज सुबह हुई दुर्घटना पंखे में कर्रेंट उतरने से मौत हुई है जिसमें 9 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है और 3 वर्ष का बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

मौके पर पहुंची गढ़ पुलिस।

गढ़ थाना में सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे एसआई शिवकुमार रावत ने स्थल पंचनामा तैयार कर मृतक बालिका का शव परीक्षण कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव भेजा है और मर्ग कायम कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं।

लापरवाही से घटित हो रही दुर्घटनाएं।

गांव-गांव में देखा जा रहा है कि कहीं विद्युत पोल से सर्विस लाइन के तार लटक रहे हैं जिसमें रास्ते चलते मवेशी फंसकर मर रहे हैं तो कहीं लोगों द्वारा कटिया लुग्गी फंसाकर खुले तार से बिजली का उपयोग किया जा औररहा हैं इसके साथ ही विद्युत कनेक्शन में अर्थिंग भी नहीं दी जाती और बिजली के उपकरण में करेंट उतर आते हैं खासकर बरसात के दिनों में ऐसा देखा जाता है जिससे दुर्घटना हो जाती है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.