Rewa news, इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आगजनी से सारा सामान जलकर राख।
रीवा। अज्ञात कारणों से लगी आग 50 हजार का सामान जलकर खाक हो गया है घटना को लेकर बताया गया है कि रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम गढ़ में संचालित इलेक्ट्रॉनिक दुकान जो गढ़ पशु औषधालय के सामने संचालित है उसमें आगजनी की घटना हुई है दुकान संचालक दीपक गुप्ता पिता लल्लू गुप्ता निवासी गढ़ रोड पर गोमती में इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे बीती रात्रि 22/6/2024 को 9:00 बजे रात्रि दुकान बंद कर घर चले गए प्रातः 3:00 बजे समीपस्थ दुकान के संचालक करण गुप्ता द्वारा इन्हें फोन पर सूचना दी गई सूचना उपरांत मौके पर पहुंचने पर देखा गया की इलेक्ट्रॉनिक के विभिन्न सामान और काउंटर जलकर खाक हो गया हैं।
आग जनी का कारण अज्ञात है दुकान संचालक द्वारा किसी व्यक्ति पर शंका नहीं की गई है पुलिस थाना गढ़ में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है किंतु एक बेरोजगार युवक के ऊपर इतनी बड़ी नुकसान की चर्चा ग्रामीण लोगों। में व्याप्त है अब इसके नुकसान की भरपाई कैसे होगी यह एक विचारणीय बिंदु है सरकार और राजनेता क्या आगे बढ़कर इसकी मदद के लिए आते हैं या इसी तरह से फिर से भुखमरी के कगार पर पहुंचने पर मजबूर हो जाएंगे।