Rewa news, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण।

0

Rewa news, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण।

रीवा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा।

 

रीवा । रीवा जिले में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 12 केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक संपन्न हुई।

कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने जेलमार्ग सरस्वती स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी एवं संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियुक्त संभागीय प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी केएस गौतम के अतिरिक्त परीक्षा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों व फ्लाइंग स्क्वाड के दल द्वारा परीक्षा व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण किया गया

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.