Rewa news, पत्नी जिद करके पीहर (मायके) गई तो पत्नी वियोग में पति ने उठाया आत्मघाती कदम, हुई मौत गांव में छाया मातम।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है यहां एक पति ने पत्नी वियोग में जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम परासी निवासी बिहारी लाल कोरी पिता शिवनाथ कोरी उम्र 45 वर्ष ने आज सुबह 9:00 बजे अपने घर में जहर का सेवन करके आत्महत्या कर ली है बिहारी लाल कोटी के आत्महत्या करने की जो वजह सामने आई है उसमें पत्नी वियोग होना बताया गया है।
हमारे संवाददाता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना आज दिनांक 23/06/2024 सुबह 8:30 बजे की है जहां बिहारी लाल कोरी की पत्नी देवकली कोरी उम्र 42 वर्ष अपने मायके जाने की जिद कर रही थी पति बिना मन से किराया भाड़ा देकर अपनी पत्नी को घर से भेज दिया और जब पत्नी कुछ दूर पहुंची तब पति ने पत्नी को फोन लगाया कि तुम चली गई इसलिए मैं जहर खा लिया हूं जैसे ही यह बात पत्नी ने सुना परेशान हो गई और उसने अपने बेटे दिलीप कोरी को फोन लगाकर बताया कि तुम्हारे पिता ने जहर खा लिया है घर में बिहारी लाल कोरी अकेला था।
बेटा भी बाहर था उसने पड़ोस में रहने वाले चाचा और अन्य लोगों को फोन किया और घटना की जानकारी दी और बिहारी लाल की पत्नी अपने मायके पहुंचने से पहले ही आधे रास्ते से वापस अपने ससुराल के लिए लौट पड़ी पड़ोसियों ने बिहारी लाल को अचेत अवस्था में गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया तब तक बिहारी लाल की पत्नी भी पहुंच चुकी थी और उसका सुहाग उजड़ चुका था घटना की जानकारी गढ़ थाना को दी गई जहां गढ़ थाने से विवेचक धर्मेंद्र द्विवेदी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे स्थल पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मर्ग कायम कर घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिया है।
विवेचक धर्मेंद्र द्विवेदी द्वारा इस मामले में कहा गया कि परिजनों और पत्नी के बताए अनुसार बिहारी लाल कोरी की पत्नी देवकली मायके चली गई थी घर में बिहारी लाल अकेले थे उन्होंने पत्नी वियोग में जहर का सेवन कर लिया जिससे उनकी मौत हो गई है उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम और घटना की जांच विवेचना के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस कार्यवाही करेगी।