Rewa news, नशे की हालत में अधिकारियों की कमीशन खोरी का खुलासा करने वाले(HRD) जिला समन्वयक की जाएगी नौकरी।
Rewa news, नशे की हालत में अधिकारियों की कमीशन खोरी का खुलासा करने वाले(HRD) जिला समन्वयक की जाएगी नौकरी।
कार्यालय में शराब पीने विभाग और अधिकारियों के बारे में अनर्गल बातें करने वाले जिला समन्वयक HRD रीवा की सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा को संज्ञान लेते हुए समाजसेवी ने एक बार फिर विभाग को घेरा।
रीवा बीते वर्ष कार्यालय में बैठकर शराब खोरी करने और अधिकारियों की कमीशन खोरी का मामला वायरल वीडियो के द्वारा सामने आया था मीडिया में खबर चलने के बाद शासन प्रशासन ने इस मामले में जांच बैठाई जांच के दौरान दोष सिद्ध हुए और संबंधित संविदा अधिकारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई मामला रीवा जिले के कार्यालय कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड, रीवा (म0प्र0) से जुड़ा है जहां प्रदीप कुमार गुप्ता जिला समन्वयक (एच.आर.डी.) द्वारा बीते वर्ष मदिरापान करते हुए विनोद कुमार सिंह ज्वाला ग्रामीण स्वरोजगार एवं विकास संस्थान मकान नं. 393, हास्पिटल वार्ड अमहिया जिला रीवा के कार्यालय में बैठकर कमीशन एवं अनर्गल बाते कर रहे थे इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और अधिकारियों ने जांच बैठाई जांच के दौरान अपने बचाव में प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया जांच अधिकारियों की जांच में संबंधित जिला समन्वयक को दोषी पाया गया जांच अधिकारियों ने अनुशंसा कर प्रदीप कुमार गुप्ता जिला समन्वयक (एच.आर.डी.) की संविदा सेवाएं समाप्त करने का लेख किया है।
जांच में पाया गया दोषी।
जारी किए गए आदेश में लेख है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो से संज्ञान में आया है कि इस खण्ड कार्यालय के अधीनस्थ पदस्थ श्री प्रदीप कुमार गुप्ता जिला समन्वयक (एच.आर.डी.) द्वारा मदिरापान करते हुए श्री विनोद कुमार सिंह ज्वाला ग्रामीण स्वरोजगार एवं विकास संस्थान मकान नं. 393, हास्पिटल वार्ड अमहिया जिला रीवा के कार्यालय में बैठकर कमीशन एवं अनर्गल बाते कर रहे है। जो कि उनके सेवा आचरण की शर्तों के विपरीत है। इस वीडियो के वायरल होने से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इस संबंध में संदर्भित पत्र क्रमांक 01 के माध्यम से इस कार्यालय द्वारा उनसे स्पष्टीकरण चाहा गया (पत्र की छायाप्रति संलग्न है)। श्री गुप्ता द्वारा दिनांक 22.06.2023 अपना स्पष्टीकरण दिया है। स्पष्टीकरण में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो एवं मदिरापान कर विभाग के संबंध में अनर्गल बाते करने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका है।
नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब।
जारी आदेश में यह भी लेख है कि पूर्व मे भी श्री गुप्ता को संदर्भित पत्र क्रमांक 02 के माध्यम से माप पुस्तिका में अनाधिकृत रूप से मनमानी टीप अंकित किये जाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। (पत्र की छायाप्रति संलग्न है)। उनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण दिनांक 16.03.2023 द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। (स्पष्टीकरण की छायाप्रति संलग्न है)। इस संबंध में इस कार्यालय के संदर्भित पत्र क्रमांक 03 द्वारा लेख किया गया कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लेख किया जावे।
सेवाएं समाप्त करने की हुई थी अनुशंसा।
जांच अधिकारियों ने लेख किया है कि कार्यालय द्वारा लगातार समझाइस देने के वावजूद भी इनकी कार्यप्रणाली कोई संतोषजनक सुधार नहीं हुआ एवं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में इनके कृत्यों से विभाग की छवि धूमिल हुई है। तथा देयक के भुगतान के संबंध में कमीशन की चर्चा किया जाना शासकीय सेवा शर्तों के विपरीत होने के कारण अनुबंध की शर्त 6.10 के अनुसार इनकी संविदा सेवा को समाप्त किये जाने की अनुशंसा की गई थी।
समाजसेवी किसान नेता एड हर्ष नारायण गौतम ने पूरे सिस्टम को घेरा।
हालाकि यह मामला बीते वर्ष का है लेकिन एक बार फिर इस मामले को लेकर रीवा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख भारतीय किसान संघ जिला इकाई रीवा एड हर्ष नारायण गौतम ने कहा कि
प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के महत्वाकांक्षी योजना को पूरे जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की आतंकवाद की वानगी है यहां ऊपर से नीचे तक पूरा सिस्टम लूट खसोट में लिप्त है यह तो छोटी मोटी कार्यवाही है अगर गहराई से जांच की जाए तो बहुत बड़ा है घोटाला है यह ठेकेदारों के साथ जो अनुबंध किए जाते हैं किसी भी ठेकेदार द्वारा ना तो मानक के अनुरूप कार्य करते यहां तक की अपनी मनमर्जी से पाइपलाइन डालते हैं और प्रभावशाली व्यक्तियों के हिसाब से कार्य करते हैं यहां सरकारी में प्रभावशाली लोग अवैध कब्जा किए हैं वहां छोड़कर बीच सड़क पर लाइन बिछा रहे हैं जो आगे चलकर निम्नस्तर घटिया सामग्री के कारण मेंटेनेंस पर काफी समस्या होगी साथ ही संविदा कारों से यहां सड़क खोद रहे हैं उस सड़क को यथास्थिति करने का अनुबंध रहता है किंतु ठेके दालों द्वारा पूरे रोड पर मिट्टी कर देने से लोगों का आम जनजीवन बरसात में पूरा अस्तव्यस्त हो जाएगा जनता में त्राहि-त्राहि मचेगी जिले के अंतर्गत सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं जो प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं निकट भविष्य में चुनाव में जाने पर इनको फजीहत का सामना अवश्य करना पड़ेगा।