Rewa news, सफेद पोश नेता लगा रहे सरकार को चूना अवैध खनिज निकासी पर नौबस्ता पुलिस ने की कार्यवाही।

0

Rewa news, सफेद पोश नेता लगा रहे सरकार को चूना
अवैध खनिज निकासी पर नौबस्ता पुलिस ने की कार्यवाही।

खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से हो रही राजस्व कर की चोरी।

 

रीवा। जिले के बनकुइयां सर्किल के ग्राम बैजनाथ में शासकीय भूमि में अवैध रूप से खदान लगाकर स्थानीय क्रेशर संचालक व ग्रामीण जन चूना पत्थर खनिज की निकासी कर शासन के राजस्व को सीधे रूप में छति पहुंचा रहे हैं, यदि अपने स्वीकृत लीज से खनिज पत्थर निकाले तो उसकी शासन को रॉयल्टी देनी पड़ेगी रॉयल्टी की खुले आम चोरी कर शासन के रॉयल्टी राजस्व की तो चोरी करते ही हैं, भारी ब्लास्टिंग कर स्थानीय नागरिकों को भी कई तरह से हानि पहुंचा रहे हैं। भारी ब्लास्टिंग व अवैध खनिज पत्थर निकासी व परिवहन की स्थानीय नागरिकों ने कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं खनिज विभाग में शिकायत किए थे।

लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से शासन के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनिज निकासी पर रोक लगाने कोई भी कार्यवाही नहीं करते, लेकिन जनता की शिकायत पर नौबस्ता पुलिस ने बैजनाथ गांव के खदान से पत्थर लोड कर निकल रहे, हाइवा क्रमांक एमपी 17 जेड ई 6592 को पकड़ लिया, जिसे नौबस्ता चौकी ले आकर चालानी कार्यवाही की है, वही नौबस्ता पुलिस ने बताया कि हाइवा जय बजरंग स्टोन क्रेशर संचालक सुनीता द्विवेदी पत्नी बृजेन्द्र द्विवेदी निवासी बैजनाथ का है, जो वर्तमान में रीवा जनपद पंचायत की जनपद उपाध्यक्ष भी है, जब एक जनप्रतिनिधि ही शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए राजस्व को चूना लगाएं तो फिर आम पब्लिक का क्या।

बता दें कि जो क्रेशर से गिट्टी बनाकर बेचने के लिए शासकीय भूमि में खदान लगाकर अवैध रूप से खनिज पत्थर निकालकर बिक्री करते हैं। इस तरह से की गई कार्यवाही से बैजनाथ गांव में अवैध पत्थर निकासी करने वालों के मन में दहशत का माहौल बना हुआ है। खदान से पत्थर निकालकर परिवहन करने वाले हाइवा साठ सत्तर टन ओभर लोड पत्थर भरकर निकासी करते हैं, चालान पेश होने पर न्यायालय से अवैध पत्थर खनिज निकासी पर रॉयल्टी से चार गुना जुर्माना तो होगा ही ओभर लोड में ज्यादा अर्थ दण्ड परमिट से ज्यादा माल लोड करने का होगा जिससे लाखों लाख रुपए जुर्माना हाइवा मलिक को भरना पड़ेगा, इतना ही नहीं यदि न्यायालय को यह ज्ञात हो गया, कि यह अवैध कृत्य खनिज पत्थर निकासी का पिछले कई वर्षों से लगातार चल रहा है, तो हाइवा राजसात भी हो सकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.