मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का हुआ शुभारम्भ, 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे आवेदन फ़ार्म
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का हुआ शुभारम्भ, 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे आवेदन फ़ार्म..
मनोज सिंह : विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो
🛑 रीवा : मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की, जिसके तहत 1000/ रूपये प्रति माह लाड़ली बहनों के खाते में भेजे जा रहे है,
इसी क्रम में सरकार ने एक और योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का भी शुभारम्भ कर दिया है, जिसके तहत अब पात्र लाड़ली बहनों को आवास की भी सौगात मिलने जा रही है, चुनावी वर्ष है इसलिए राज्य सरकार दोनों हाथ से सरकारी खजाने को लूटा रही है, इससे 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियो को लाभ मिल पाएगा,
आपको बताते चले की सरकार कि विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा के लाभ से वंचित परिवार को अब मुख्यमंत्री लाड़ली आवास योजना के तहत उन्हें आवास की सुविधा मिलेगी, राज्य सरकार ने हितग्राहियो के चयन करने सम्बंधित निर्देश भी जारी कर दिए है, पात्र हितग्राहियो से 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे,
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराएं जाएंगे, आवास योजना में निर्धारित पात्रता वाले हितग्राही जो ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में सभी बिन्दुओ कि सही जानकारी भरकर आवेदन पत्र अपनी ग्राम पंचायत में जमा कराएंगे, व ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आवेदन कर्ता को पावती दी जाएगी, हितग्राही आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड नंबर, समग्र आई डी, बैंक ख़ाता नंबर, जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो), लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियो के लिए) व स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति जमा करना होगा,
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना अंतर्गत अपात्र हितग्राही जिसमे…
1. पक्की छत वाले मकान है अथवा दो से अधिक कमरो वाले कच्चे मकानो में निवासरत हो,
2. मोटरयुक्त चोपहिया वाहन स्वामी हो,
3. परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो,
4. उसकी मासिक आय 12000/ या अधिक हो,
5. परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता हो,
6. 2.5 एकड या इससे अधिक सिंचित भूमि है, 5 एकड से अधिक असिंचित कृषि भूमि।