शाहपुर थाना पुलिस ने 5 लाख रुपए तक कि चोरी करने वाले व मऊगंज थाना क्षेत्र में भी लूट करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार..
शाहपुर थाना पुलिस ने 5 लाख रुपए तक कि चोरी करने वाले व मऊगंज थाना क्षेत्र में भी लूट करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार..
मनोज सिंह : क्राइम न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 मऊगंज : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी इन्द्राज सिह के मार्गदर्शन में.. थाना प्रभारी शाहपुर उनि. जगदीश ठाकुर के द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ ने 5 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
मामले कि जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जे एस ठाकुर ने बताया कि दिनांक 06.08.23 को फरियादी धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह /पिता रामनरेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर का थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/08/23 को रात करीब 11.00 बजे रात कोई अज्ञात बदमाश घर के दरबाजे को लोहे की आरी से काटकर घर के अंदर घुस फरियादी के कमरे में रखे बैग जिसमें नगदी 5 लाख रूपये ,चेकबुक एवं जमीन के कागजात, यूनियन बैंक कि एटीएम कार्ड मशीन, ए.टी.एम एवं पर्स में रखा मंगल सूत्र चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कि धारा 457,380 ता.हि.का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, इस दौरान पता तलाश पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी- आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी उम्र 22 साल निवासी करह उर्फ खैरागढ थाना शाहपुर जिला मउगंज को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात करना बताया एवं थाना मऊगंज अन्तर्गत लूट करने वाले आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया,
• आरोपी के कब्जे से जप्त मशरुका-
10 हजार रूपये नगद,1 नग एटीएम कार्ड , 1 नग यूनियन बैंक की एटीएम कार्ड मशीन ,1 नग पासबुक,1 नग चेक बुक , 1 नग मोटर साइकिल कुल कीमती 1 लाख 10 हजार रुपए जप्त कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, व आरोपी आशीष द्विवेदी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, एवं अन्य दो आरोपियो की पता तलाश पुलिस द्वारा जारी है,
• इस कार्यवाई में… थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ,सउनि. पवन कुमार अवस्थी, आर. विनीत कुमार पाण्डेय, आर. निवास सिहं, आर. विवेकानन्द यादव , आर. कुन्जल रावत आर. एवं सन्तोष कुमार रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।