मध्य प्रदेशरीवा

नेताजी की अर्धनंगा प्रदर्शन के बाद मचा हडकम्प‌ मनगवां में बेश कीमती जमीन में अतिक्रमण का मामला।

नेताजी की अर्धनंगा प्रदर्शन के बाद मचा हडकम्प‌ मनगवां में बेश कीमती जमीन में अतिक्रमण का मामला।

 

विराट वसुंधरा/ मनगवां

रीवा। जिले के मनगवां में आरोप है कि एक मुस्लिम परिवार के द्वारा मनगवां की बेश कीमती करोड़ों रुपए की जमीन को काफी लंबे समय से अतिक्रमण कब्जा कर रखा गया है इतना ही नहीं पक्की दुकानें बनाई जाने के साथ और कच्चा भी निर्माण कर लिया गया है जिसके तहत लगभग 1 एकड़ जमीन में कब्जा जमा कर रखा गया है इस घटना के बाद यहां पर विरोध बढ़ गया है नागरिक मंच के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी सीनियर सिटीजन रामेश्वर गुप्ता लल्लू नेता के कपड़ा उतार कर अधनंगा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं नेताजी का विरोध है कि यह बेस कीमती जमीन में लोगों का आम निस्तार है मनगवां बस स्टैंड के कैंपस के पास है और यहां पर जलाशय पोखरी भी दर्ज है अवैध अतिक्रमण के चलते यहां पर लोगों का निस्तार होना बंद हो गया है बस स्टैंड की बस एवं टैक्सिया खड़ी होने से प्रभावित हो रहे हैं यहां पर महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अवैध कब्जे धारी के द्वारा यहां पर आसामाजिक तत्वों को भी बैठाया जाता है।

 

जिसके चलते लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है ऐसी हालत में सीमांकन कराकर यहां का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए अन्यथा इस तरह का प्रदर्शन चलता रहेगा नेताजी के इस द्वारा किए जा रहे हाई वोल्टेज प्रदर्शन का लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है और अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए काफी लोग लामबंद हो गए हैं नागरिक मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो हम आत्मदाह भी कर लेंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी क्योंकि कई बार इस संबंध में राजस्व, नगर परिषद, एवं पुलिस को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

 

नेताजी ने यह भी बताया कि इस दबंग परिवार का एक वीडियो भी सामने आया है जहां लाठी डंडा लेकर तलवार लाने की बात कर रहा है और खुलेआम चुनौती पूर्ण आतंक मचाते हुए अतिक्रमण कर रखा है और यह वीडियो मनगवां पुलिस को भी उपलब्ध कराया जा चुका है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते अतिक्रमणकारियों दबंग सामाजिक तत्व का आतंक जारी है वही यहां के लोगों ने प्रशासन से सक्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button