Rewa news, यहां स्कूल का नजारा देख माथा पीट रहे लोग, एसडीएम ने लिया एक्शन।
Rewa news, यहां स्कूल का नजारा देख माथा पीट रहे लोग, एसडीएम ने लिया एक्शन।
रीवा जिले की शिक्षा व्यवस्था ऐसी बेलगाम है कि देख कर लोग माथा पीट रहे हैं स्कूल में 11:00 बजे तक ताला लटका था और विद्यालय के बाहर बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे मीडिया की टीम इसी दौरान जब विद्यालय पहुंची तो वहां का नजारा ही ऐसा था कि शिक्षा व्यवस्था को आइना दिखाना जरूरी था मामला रीवा जिले के सिरमौर विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगढा दुबे का है जहां बच्चे तो स्कूल में आए थे लेकिन कोई भी शिक्षक विद्यालय 11:00 बजे तक नहीं पहुंचा था बच्चों ने बताया कि 12:00 तक शिक्षक आते हैं और ऑफिस खोलकर मोबाइल चलाते हैं बच्चे जो कुछ भी पढ़ाई करते हैं स्वयं करते हैं विद्यालय के शिक्षक उन्हें नहीं पड़ते विद्यालय का समय सुबह 10:00 बजे से संचालित किए जाने का है लेकिन 12:00 बजे विद्यालय का ताला खुलता है और 2:00 बजे शिक्षक यहां से ताला बंद करके निकल जाते हैं।
बच्चों से राजश्री गुटखा मंगवाते हैं शिक्षक।
स्कूल के छात्रों ने बताया कि शिक्षक लेट आते हैं और जब आते हैं तो ऑफिस में बैठ जाते हैं और मोबाइल चलाते हैं छात्रों से राजश्री मंगवाते हैं विद्यालय में एक महिला शिक्षक सहित कुल पांच शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन समय पर विद्यालय नहीं खुलता और विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य भी समुचित रूप से नहीं किया जाता जाहिर सी बात है कि दोपहर 12:00 बजे विद्यालय आने वाले शिक्षक जब 2:00 बजे विद्यालय में ताला बंद करके चले जाएंगे तो पढ़ाई कैसी होगी।
इनका कहना है।
मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है और मैं वीडियो भी अच्छी है बच्चे कह रहे हैं कि विद्यालय में शिक्षक देर से आती हैं और पढ़ते नहीं है बच्चे यह भी कह रहे हैं कि शिक्षक मोबाइल चलाते हैं और बच्चों से राजश्री गुटखा भी मंगवाते हैं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बुलाकर संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।
आर के सिन्हा
एसडीएम सिरमौर