Rewa news, विधायक के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी उपयंत्री सचिवों एवं जीआरएस की बैठक हुई संपन्न।

0

Rewa news, विधायक के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी उपयंत्री सचिवों एवं जीआरएस की बैठक हुई संपन्न।

विधायक और जनपद अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतवार की विकास कार्यों की समीक्षा।

विराट वसुंधरा
रीवा । जिले के जनपद पंचायत गंगेव में आज मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद पंचायत गंगेव अध्यक्ष विकास तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के सभी उपयंत्री एवं पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों की बैठक जनपद सभागार गंगेव में संपन्न हुई बैठक में विधायक एवं जनपद अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतवार सभी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की और शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली बैठक में एक-एक कर सभी ग्राम पंचायतों की प्रगति की समीक्षा की गई बैठक में समस्त पंचायत के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई इसके साथ ही गौशाला निर्माण पर भी उपस्थित कर्मचारियों से विधायक एवं जनपद अध्यक्ष ने चर्चा की और निर्देशित किया कि तत्काल गौशाला के संदर्भ में जो किसानों की समस्याएं हो अच्छी तरह से निगरानी कर कार्य किया जाए केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वयन पर जिम्मेवारी पूर्वक कार्य किया जाए और गांव के हर एक गरीब को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सतत काम करें ध्यान रखें की किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जनता की समस्याओं का शासन स्तर से निराकरण करना अधिकारी और सभी कर्मचारीयों का दायित्व है अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति के द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर जो प्रयास किये जा रहे हैं वह प्रयास बहुत अच्छे हैं जनपद अध्यक्ष ने विधायक की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि हम मनगवां क्षेत्र के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर ऐसे ही काम करते रहेंगे।

बैठक शुरू होने पर मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति का जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी द्वारा स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का आभार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.