Rewa newa, घर के अंदर घुसे नाली के पानी से घर हुआ जर्जर घर की दीवारें हुई जर्जर अनाज सहित घर का सामान हुआ नष्ट।

Rewa newa, घर के अंदर घुसे नाली के पानी से घर हुआ जर्जर घर की दीवारें हुई जर्जर अनाज सहित घर का सामान हुआ नष्ट।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र बीते दिन हुई हुई बरसात से नाली का पानी घरों के अंदर घुस गया घटना दिनांक 26 अगस्त की रात लगभग 01:00 बजे रात्रि बारिश हो रही थी नई गढ़ी मार्ग गढ़ में बनी नाली से बरसात का पानी उत्तर तरफ कमलेश कुमार सेन पिता राजेंद्र कुमार सेन के बने कच्चा मकान में घुस गया बरसात का पानी घर के अंदर घुसने से घर की दीवारें जर्जर हो गई घर के अंदर रखे अनाज कपड़े और अन्य समान भीग गए हालत यह है कि अब गरीबों के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा। बताया गया है कि गढ़ ग्राम पंचायत में बनाई गई नाली उपयोगी नहीं है और बरसात का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है पंचायत में लाखों करोड़ों विकास के नाम पर खर्च किए गए हैं लेकिन हालात अभी भी बाद से बद्तर बने हुए हैं अनुपयोगी नाली बनाकर शासन के मध्य से राशि तो निकाल ली जाती है लेकिन सही तरीके से काम नहीं किया जाता जिससे जनता को विकास का लाभ मिलने की जगह नुकसान उठाना पड़ता है और ऐसा ही बीती रात हुआ है जहां एक गरीब परिवार थोड़े से बरसात में बेघर होने की कगार पर आ गया। गनीमत रही की घर नहीं गिरा नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी।
बताया गया है कि गढ़ नई-गढी मार्ग निर्माण के दौरान भी नाली का निर्माण बस्ती के बीच में नहीं किया गया और गढ़ में जहां लाखों करोड़ों रुपए विकास के नाम पर खर्च किया जा रहा है
समुचित तरीके से पानी की निकासी के लिए नाली नहीं बनाई जाती नाली के नाम पर थोड़ा बहुत कम होता है और किसी के घर के सामने लाकर छोड़ दिया जाता है ऐसा ही कमलेश कुमार सेन के साथ हुआ है पीडि़त फरियादी ने एक शिकायती पत्र सरपंच और गढ़ पुलिस को दिया है इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है और राजस्व विभाग तथा कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।
बीते माह एक विद्यालय के छात्रों के साथ घटी घटना से भी स्थानीय जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं पानी की निकासी बड़ी समस्या के रूप में हर जगह देखने को मिल रही है बरसात का मौसम चल रहा है और ऐसे में अगर लगातार अधिक मात्रा में पानी गिर गया तो पता नहीं कितने गरीबों के मकान जमीदोज हो जाएंगे गढ़ ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर पूर्व सरपंच द्वारा नालियों का निर्माण नहीं कराया गया और वर्तमान सरपंच के भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं बीती रात हुई घटना से गढ़निवासी कमलेश सेन और उसके छोटे-छोटे बच्चे पूरा परिवार परेशान है।