Rewa news, औद्योगिक विकास को गति देने जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति गठित।

0

Rewa news, औद्योगिक विकास को गति देने जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति गठित।

 

रीवा। जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने तथा नए उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशकों को उचित सहयोग देने के लिए जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल को बनाया गया है। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में वन मण्डलाधिकारी, क्षेत्रीय उद्योग अधिकारी, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल, जिला नगर एवं ग्राम निवेश अधिकारी तथा जिला श्रम अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति में उपायुक्त जीएसटी, क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण निवारण मण्डल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला खनिज अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा एक अशासकीय आमंत्रित सदस्य को शामिल किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार यह समिति जिले में उद्योगों की स्थापना से संबंधित सभी प्रकार की अनुमतियों और अनापत्तियों को समय सीमा में जारी कराएगी। विभिन्न निवेश परियोजनाओं तथा उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य शासन के विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करके ऐसी कठिनाईयों का निराकरण करना जिनका जिला स्तर पर निराकरण संभव नहीं है।

समिति जिले में निवेश परियोजनाओं को तय समयावधि में सेवा प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा बनाए गए अधिनियमों के अनुरूप जिला स्तरीय सेवाओं को तय समय सीमा में प्रदान करेगी। समिति की हर माह आयोजित बैठक में निवेश संबंधी प्रस्तावों तथा निवेशकों को दिए जाने वाले सहयोग की समीक्षा की जाएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.