Rewa news, चिरहुला नाथ मंदिर परिसर में मारपीट करने वाले पुरोहितों की वाइरल वीडियो के बाद कलेक्टर ने लिया एक्शन।

0

Rewa news, चिरहुला नाथ मंदिर परिसर में मारपीट करने वाले पुरोहितों की वाइरल वीडियो के बाद कलेक्टर ने लिया एक्शन।

चिरहुला नाथ मंदिर परिसर में विवाद कर मंदिर की छवि धूमिल करने वाले पुरोहितों को किया गया बाहर।

रीवा । विभिन्न संचार माध्यमों में श्री हनुमान जी मंदिर चिरहुला परिसर में तीन सितम्बर को दो व्यक्तियों द्वारा विवाद किया गया। मंदिर के बाहर पार्किंग स्थल पर दोनों के वाद-विवाद एवं मारपीट हुई, जिससे मंदिर परिसर में लोक सुरक्षा की छवि धूमिल हुई है। मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ था

कलेक्टर एवं प्रशासक लक्ष्मणबाग संस्थान श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार इस संबंध में कार्यवाही करते हुए लक्ष्मणबाग संस्थान के कार्यपालन अधिकारी डॉ अनुराग तिवारी ने विवाद करने वाले श्री धर्मेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम खौर एवं श्री अमित तिवारी निवासी ग्राम ओढ़की को मंदिर परिसर से निष्कासित करने के आदेश दिए हैं।

और हिदायत दी गई है की इस तरह से यदि अन्य कोई पुजारी, पंडित अथवा कर्मचारी मंदिर की छवि धूमिल करने वाला कृत्य करेगा तो उसके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.