पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने नईगढ़ी थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने नईगढ़ी थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

 

 

 

 

मऊगंज- पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर ने रविवार की शाम थाना नईगढ़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना मे मालखाना, चार्जशीट, इंडेक्स डायरी समेत अन्य रिकॉर्डों का किया । साथ ही हत्या, लूट जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी को पूर्व से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निबटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी ने थाना प्रभारी को आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, शराब सहित अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिए है। साथ ही थाना एवं परिसर में साफ सफाई सहित बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.