Mauganj new:हनुमना जनपद पंचायत में पदस्थ एडीएम ( सहायक मानचित्रकार) का हुआ दुख:द निधन

0

Mauganj new:हनुमना जनपद पंचायत में पदस्थ एडीएम ( सहायक मानचित्रकार) का हुआ दुख:द निधन

 

 

 

 

जनपद पंचायत परिसर में रखी गई शोकसभा 

 

कल सुबह 13 सितंबर को निज निवास में होगा अंतिम संस्कार

मऊगंज- खबर मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत में पदस्थ एडीएम सहायक मानचित्रकार एन0डी0 सोनकर का दुखद हुआ निधन। जहां 16 वर्ष से अपना सेवाएं दे रहे थे। अपने सादगी भरे जीवन एवं मिलनसार व्यक्ति के धनी मनरेगा विभाग की सहायक मानचित्रकार के पद में थे।जो मूल निवासी रीवा जिले के जनपद पंचायत जवा के ग्राम पंचायत चांदी के निवासी थे।आपको बता दें काफी दिनों से कैंसर से ग्रसित थे।एवं काफी दिनों से इलाज चल रहा था वही 12 सितंबर 2024 सुबह करीब 8:30 बजे दुखद निधन हो गया वही जानकारी होते हैं जनपद पंचायत हनुमना सहित ग्राम पंचायत में शोक की लहर फैल गई इस दौरान जहां जनपद पंचायत परिसर में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जिसमें 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।साथ ही परिवार जनों को दु:ख सहने शक्ति।इस दौरान जहां मौजूद शोक सभा के जनपद पंचायत अध्यक्ष गोविंद नारायण तिवारी, जनपद पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह गुड्डू पंचायत इंस्पेक्टर आरके सिंह, बसंत लाल पटेल मनरेगा सहायक लेखा अधिकारी, प्रतिभा सिंह पटेल आवास प्रभारी,अजय पटेल सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, संदीप पाण्डेय अभिषेक द्विवेदी बाबू सच्चिदानंद द्विवेदी एसबीएम, अनिल पाठक ऑपरेटर कुलदीप शुक्ला ऑपरेटर,वीरेंद्र पटेल ऑपरेटर,आनंद द्विवेदी,अर्जुन सिंह, राधेश्याम,जवाहरलाल साकेत, एकता में शक्ति प्रधान संपादक प्रमोद कुमार,आनंद मिश्रा, स्वच्छताग्राही संघ अध्यक्ष हनुमना वीरेंद्र तिवारी, रामनारायण कुशवाहा,संदीप त्रिपाठी शिवदास गुप्ता,अमरीश मिश्रा कृष्ण बहोर मिश्र सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल साकेत अमृतलाल शुक्ला सहित दौरान कई ग्राम पंचायत के सरपंच सरपंच प्रतिनिधि सचिव, रोजगार सहायक कई गणमान्य नागरिक हित कई समाजसेवी मौजूद रहे। वही अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम चांदी जनपद पंचायत जवा में 13 सितंबर 2024 को सुबह किया जाएगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.