Rewa news: धूल के गुबार में डूबी एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट को जोड़ने वाली सड़क

0

Rewa news: धूल के गुबार में डूबी एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट को जोड़ने वाली सड़क

रीवा. एनएच 30 से एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट को जोडऩे वाली अगडाल लिंक रोड अब धूल के गुबार से डूब चुकी हैै। गड्ढों को डस्ट से पाटने के चलते अब वाहनों के चलने से उडऩे वाले धूल के गुबार से दो पहिया वाहन एवं लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है।

बता दें कि इसी मार्ग पर किसी सरकारी अधिकारी के द्वारा चार पहिया वाहन निकालने पर ग्रामीणों ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। साथ ही ग्रामीणों ने सरपंच अरविंद सिंह दुबे के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिलकर सडक़ मरम्मत की मांग उठाई थी। जिसके बाद उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सडक़ निर्माण के लिए निर्देशित भी किया, किंतु सडक़ बनाने की बजाय जिम्मेदारों ने गड्ढों में डस्ट डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। जिससे अब सडक़ की हालत और बदतर हो गई है। वाहनों के चलने से उडऩे वाली धूल के गुबार से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और लिंक रोड के दोनों ओर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वहीं पास के विद्यालय एवं लोगों के घरों तक धूल पहुंचती है और लोग परेशान हो रहे है। सरपंच अरविंद सिंह दुबे, जयप्रकाश मिश्र, रामजन्म पयासी, विनोद शुक्ला, संजीव मिश्र, रविनाथ पयासी, रोहित मिश्रा, राहुल मिश्रा ने कहा कि एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट और हाईवे को जोडऩे वाली इस लिंक रोड की उपेक्षा समझ से परे है

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.