रीवा

Rewa news, बिजली का खुला तार लगाकर भैंस को मारने वालों पर कार्रवाई कराने फरियादी ने कलेक्टर और एसपी से लगाई गुहार।

Rewa news, बिजली का खुला तार लगाकर भैंस को मारने वालों पर कार्रवाई कराने फरियादी ने कलेक्टर और एसपी से लगाई गुहार।

 

रीवा जिले के थाना सोहागी क्षेत्र में बीते दिनों स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर से खुले तार का कनेक्शन अपने बोरवेल में किया गया था जिसमें फंसकर दुधारू भैश की मौत हो गई थी इस घटना की शिकायत पीड़ित फरियादिया ने थाना सोहागी में किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई परेशान होकर फरियादिया श्रीमती चन्द्रवती मिश्रा पति स्व० राजेन्द्र मिश्रा निवासी घोडिडहा थाना सोहागी जिला रीवा ने अब कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता ने बताया कि दिनांक 21.08.2024 को समय तकरीबन 12 बजे के लगभग अपनी भैस एवं पडिया चराने पहाड तरफ ले जा रही थी जैसे व घर से कुछ दूरी पर पहुची तो गॉव के ही सुरेश शुक्ला उर्फ सरपंच पिता स्व० रामायण प्रसाद शुक्ला, विकाश शुक्ला निवासी निवासी घोडिडहा थाना सोहागी जिला रीवा म0प्र0 ट्रांसफरमा से लोहे के पाईप में खुल्ला तार शासकीय सडक से कनेक्शन अपने घर के बोर घर के लिये लगाये थे, उसी तार में फसकर मेरी भैस मर गयी और जब तेजी से हल्ला करकर रोने लगी तब तार को कनेक्शन से तत्काल निकाल दिया जिससे मेरी व मेरी नातिन की जान बच गयी
जिस घटना की जानकारी मैने दिनांक 21.08.2024 को थाना सोहगी में की थी जिसमें आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गयी जब कि उक्त आरोपीगणो के द्वारा हम लोगो को मारने के उददेश्य से उक्त खुला तार बिछाया गया था और आये दिन गॉली गलौच किया जाता है। एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है।

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि मैं और मेरा परिवार वृद्व अवस्था में काफी डरा व सहमा हुआ है मेरा बालक बाहर नौकरी करता है और घर मे मैं बहू व नातिन अकेले रहते है। आरोपीगण सुरेश शुक्ला उर्फ सरपंच पिता स्व० श्री रामायण प्रसाद शुक्ला, विकाश शुक्ला काफी संरहग किस्म व राजनैतिक साठ-गाँठ वाले व्यक्ति है व कहते है सोहागी थाने वाले हमारा कुछ नही करेगे तुमको जो करना है कर लो जहाँ जाना हो जाओं हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही नही होगी।

पीड़िता ने उक्त आरोपीयों व्यक्ति सुरेश शुक्ला उर्फ
सरपंच पिता स्व० श्री रामायण प्रसाद शुक्ला, विकाश शुक्ला के खिलाफ जॉच कर कानूनी व दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button