Rewa news ,विराट वसुंधरा समाचार की खबर का बड़ा असर: एसपी ने दिया मारपीट करने वाले आरक्षक को किया निलंबित विभागीय जांच का दिया आदेश, पढ़े विस्तार से

0

Rewa news ,विराट वसुंधरा समाचार की खबर का बड़ा असर: एसपी ने दिया मारपीट करने वाले आरक्षक को किया निलंबित जांच का दिया आदेश पढ़े विस्तार से

 

 

 

 

 

विनोद सिंह

रीवा . विगत दिनों समान थाना का आरक्षक अमित सिंह सहित उसके अन्य साथियों के द्वारा एक पियूष विश्वकर्मा युवक को बुरी तरह से पीटा गया विराट वसुंधरा समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया और युवक ने जनसुनवाई में भी शिकायत किया खबर को गंभीरता से लेते हुए SP ने आरक्षक को निलंबित कर दिया और जांच का आदेश दे दिया है आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

समान थाने के रतहरा ओवर ब्रिज के समीप आरक्षक की मौजूदगी में युवक के साथ मारपीट हुई थी। मामले में एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

पियूष विश्वकर्मा पिता रामकृपाल विश्वकर्मा निवासी रहतरी बहन घर से वापस लौट रहा था। रात साढ़े ग्यारह बजे वह रतहरा ओवरविज के समीप पहुंचा तभी आधा दर्जन आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी। जिस समय यह घटना हुई उस समय आरोपियों के साथ समान थाने का आरक्षक अमित सिंह भी था। पीड़ित की शिकायत पर समान थाने में मामला दर्ज हुआ था, लेकिन आरक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, इस पूरे

मामले को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप था, आरक्षक से आरोपियों की मित्रता थी। घटना के समय सभी लोग एकसाथ बैठे हुए थे। आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। पूरा मामला सामने आने पर एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सीएसपी को मामले की प्रारंभिक जांच कर सात दिन के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा है।

 

Rewa news:समान थाने का आरक्षक अमित सिंह ने युवक को रोक कर बेदम पीटा

Rewa news:समान थाने का आरक्षक अमित सिंह ने युवक को रोक कर बेदम पीटा

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.