Sidhi news:विश्वामित्र जयंती पर अजीता द्विवेदी का हुआ सम्मान!

0

Sidhi news:विश्वामित्र जयंती पर अजीता द्विवेदी का हुआ सम्मान!

 

 

 

 

 

शिक्षिका ने सम्मान हेतु चिन्मय मिशन का व्यक्त किया आभार

सीधी।चिन्मय मिशन समिति की पूरी टीम को श्रीमती अजीता द्विवेदी ने धन्यवाद दिया है, जिन्होंने जिले की प्रतिभाओं को सम्मान देने का कार्य इस जयंती के माध्यम से किया है मधुसूदन पैलेस सीधी में चिन्मय मिशन सीधी द्वारा आयोजित महर्षि विश्वामित्र की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें भगवान श्री राम के जीवन की कुछ जानकारी लोगों को दी गई जिसमें उनके गुरु विश्वामित्र का पूर्ण सहयोग था विश्वामित्र बहुत ही दयालु स्वभाव के महर्षि थे, भगवान श्री राम लक्ष्मण पर अपना पूरा प्यार लुटाते थे।

 

 

 

मिशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं को शाल श्रीफल एवं सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया, जिनमे श्रीमती अजीता द्विवेदी वरिष्ठ शिक्षिका,संगीत कलाकार, भारत स्काउट गाइड जिला डीओसी, नगर योग प्रभारी जो समाज में हर क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप बनाए हुए हैं। जगह-जगह चाहे गणेश चतुर्थी हो ,जन्माष्टमी हो, नवरात्रि हो, हर जगह भजन संध्या का आयोजन महिला मंडली द्वारा करती रहती है,लोगों को धर्म के प्रति जागृत करने का कार्य भी निरंतर करती है ,महिला कलाकारों को अधिक से अधिक कार्यक्रमों में शामिल कराने का पूरा प्रयास करती रहती है ।
अजीता द्विवेदी ने बताया कि जिले की ऐसी मात्र शक्तियों को जो निरंतर मंदिरों में घरों में रामायण ,हनुमान चालीसा, सुंदरकांड ,भजन आदि प्रस्तुत करती रहती है धर्म जागरण का कार्य करती ऐसी मात्र शक्तियों को बहुत शीघ्र सम्मानित करने का कार्य वह आयुष्मान कला समिति के द्वारा करेंगी ।

 

 

 

कार्यक्रम मेंअन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी बाला प्रसाद गुप्ता, नरेन्द्र सिंह बघेल कलाकार एवं श्रीमती भारती को भी सम्मान पत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.