Mauganj news:नगर परिषद नईगढ़ी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशानी!
Mauganj news:नगर परिषद नईगढ़ी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशानी!
बस स्टैंड का सार्वजनिक शौचालय जर्जर
नईगढ़ी . नगर परिषद नईगढ़ी अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिससे यहां के रहवासी परेशान रहते हैं।
पुराने बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण दुकानदारों एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार सुमित जायसवाल, राजेंद्र कुमार, मनोज जायसवाल ने बताया कि पुराने बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय वर्षों पहले बनाया गया था, लेकिन अब शौचालय जर्जर अवस्था में है। जिसको सुधरवाने के लिए कई बार नगरपरिषद अधिकारी को सूचना दी गई है। लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई है। दुकानदारों ने बताया कि पास में मुख्य बाजार, सब्जी बाजार होने के कारण पुराना बस स्टैंड शहर का भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। वहीं भारी तादाद में यात्रियों का आवागमन रहता है। लेकिन उनके लिए सार्वजनिक शौचालय नहीं होनेे से परेशानी हो रही है। लोग बाहर गंदगी करते हैं, जिससे स्थानीय दुकानदार, ग्राहक व सवारियों, राहगीरों और छात्रों को भी दिक्कत होती है। बस स्टैण्ड के शौचालय के पुर्ननिर्माण कराने की मांग लोगों ने की है।