रीवा
Rewa MP:शिविर में 50 रोगियों का परीक्षण!

Rewa MP:शिविर में 50 रोगियों का परीक्षण!
रीवा .बेला जन कल्याण देशभक्ति युवा मंडल समिति के द्वारा छिजवार में चल रही कथा स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. पंकज उपाध्याय ने 50 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। साथ ही दवइयां भी वितरित की गई। छिजवार उप स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ केशर सिंह व कृष्णा रावत ने परिक्षण में सहयोग किया। समिति के अध्यक्ष मुनेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विशाल सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया। इस अवसर पर मां सावित्री पब्लिक स्कूल के संचालक उमाशंकर मिश्रा, उपसरपंच सत्यम पाण्डेय, अंकू तिवारी, दिलीप त्रिपाठी के साथ ही ग्रामीण मौजूद रहे।