Sidhi news:बैगा परिवारों के आवास योजना में सरपंच की गिद्धदृष्टि।

Sidhi news:बैगा परिवारों के आवास योजना में सरपंच की गिद्धदृष्टि।
प्रधानमंत्री जन मन योजना में लग रहा ग्रहण
पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
ब्यूरो प्रमुख दीपक द्विवेदी
सीधी।एक तरफ केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा बैगा जनजाति परिवारों के लिए सत प्रतिशत योजना का लाभ निःशुल्क एवं सरल तरीका से दिलाए जाने को लेकर “प्रधानमंत्री जन मन योजना” लागू की गई है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि प्रत्येक बैगा परिवार को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी वहीं पहले से प्राप्त योजनाओं में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
बावजूद इसके जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत खंतरा में सरपंच द्वारा योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लूट की जा रही है वहीं जो रिश्वत नहीं देते हैं ऐसे लोगों को पात्रता सूची में शामिल ही नहीं किया जाता है जिसको लेकर प्रभावित बैगा परिवार कलेक्टर के पास शिकायत किए हैं।
शिकायत में कहा गया है कि बैगा परिवारों को प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत 2 लाख रुपए आवास के लिए स्वीकृत किए गए हैं लेकिन सरपंच लल्लू लाल बैस द्वारा आवास योजना के तहत हर आवासधारी से 10 से लेकर 30 हजार रुपए तक की वसूली की गई और जिनके द्वारा पैसा देने से मना किया गया तो उनका नाम जनमन आवास योजना में नहीं जोड़ा गया। साथ ही आवास योजना में मिलने वाली मजदूरी की राशि भी खाते में डालकर यह कह कर निकलवा ली गई कि मेरे निर्माण कार्य की मजदूरी है वहीं कई हितग्राही आवास योजना में मजदूरी किए हैं लेकिन उन्हें मजदूरी की राशि नहीं प्राप्त हुई है बल्कि फर्जी लोगों के नाम मस्टर रोल जारी कर आवास के मजदूरी की राशि आहरित कराई गई है। शिकायत में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत खंतरा में वितरित जनमन आवास योजना की जांच कर वसूली की गई राशि को दिलवाने का कष्ट करें साथ ही बैगा आदिवासी परिवारों को त्वरित न्याय दिलाया जाए।
इनका कहना है।
मेरे आवास योजना का कार्य पूरा हो गया है लेकिन सरपंच को कमीशन न दे देने पर किश्त रोक दी गई है और आवास की मजदूरी भी हमें नहीं मिली है जबकि हमारे परिवार के लोग ही मजदूरी किए हैं।हमारे मोहल्ला में दर्जन भर ऐसे बैगा हितग्राही हैं जिनकी मजदूरी की राशि उन्हें नहीं मिली है बल्कि फर्जीवाड़ा किया गया है।जांच कार्रवाई होनी चाहिए।लालमणि बैगा प्रभावित ग्रामीण।
मैं मजदूरी करता हूं एवं गरीब भी हूं और आवास योजना के लिए पात्र भी हूं लेकिन सरपंच को कमीशन नहीं दिया इसलिए जन मन आवास योजना की सूची में मेरे नाम को शामिल नहीं किया गया है।
राम विशाल बैग प्रभावित ग्रामीण।
हमारे आवास का काम पूरा हो गया है और हमारे परिवार के लोग मजदूरी किए हैं लेकिन फर्जी लोगों के नाम मस्टर जारी कर मजदूरी आहरण कराई गई है। हमें 1 रुपया भी मजदूरी नहीं मिली है जांच कार्रवाई होनी चाहिए।
मानवती बैगा प्रभावित ग्रामीण।
आपके द्वारा मामला संज्ञान में दिया गया है जिसकी जनपद स्तर से जांच कराई जाएगी इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। योजना के नाम रिश्वत लेना पूर्ण रूप से अवैधानिक है।
ज्ञानेंद्र मिश्रा सीईओ जनपद पंचायत मझौली।