ब्यूरो रिपोर्टNovember 30, 2024Last Updated: November 30, 2024
Less than a minute
Rewa news:रोजगार मेले से 86 युवाओं का चयन!
रीवा . मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें 147 आवेदकों ने पंजीयन कराया। मेले में शामिल पांच निजी कंपनियों ने इनमें से 86 युवाओं का चयन किया है। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले के सफल आयोजन में सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समन्वय से प्रयास किया।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टNovember 30, 2024Last Updated: November 30, 2024