Rewa news:जमीनी विवाद को लेकर परिवार ने की मारपीट घर के अंदर रहने की सलाह देकर चली गई पुलिस!
Rewa news:जमीनी विवाद को लेकर परिवार ने की मारपीट घर के अंदर रहने की सलाह देकर चली गई पुलिस!
जवा थाने के भनीगवा की घटना, एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित
रीवा. आरोपियों की धमकियों को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को अंदर रहने की सलाह दी और वापस चली आई। आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। बाहर खड़ी जीप में भी उन्होंने तोडफ़ोड़ की। दूसरे दिन भी थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो आरक्षक ने उनको भगा दिया। पूरा मामला जवा थाने के भनिगवां का है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसपी से की है।
अंजू पाण्डेय पिता राधाकृष्ण पाण्डेय ने बताया , उनके परिवार के साथ आरोपी गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने डायल 100 को सूूचना दी जिस पर पुलिस गांव पहुंची लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित परिवार को ही घर के अंदर रहने की सलाह देकर वापस लौट आई। पुलिस के लौटते ही आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।
रीवा. जमीनी विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। गढ़ थाने के कलवारी निवासी प्रदीप साकेत के परिवार पर आरोपियों ने जमीनी विवाद को लेकर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। इसमें वे घायल हो गए। काफी देर तक आरोपी आतंक मचाते रहे और बाद में फरार हो गए। पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा जहां पुलिस ने उनको उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घायलों में प्रदीप साकेत, शकुंतला साकेत, शनि साकेत शामिल हैं।