आरोपी को बचाने समर्थकों के साथ गढ़ थाना परिसर में धरने पर बैठे BJP त्योंथर विधायक।

0

आरोपी को बचाने समर्थकों के साथ गढ़ थाना परिसर में धरने पर बैठे BJP त्योंथर विधायक।

पुलिस ने आरोपी से पकड़ी शराब विधायक और उनके समर्थक बाता रहे शराब को डीजल।

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के गढ़ थाना में आज शाम एक ऐसा मामला सामने आया जहां त्योथर विधायक स्वयं अपने समर्थकों के साथ गढ़ थाने पहुंचे और पुलिस द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वाले पकड़े गए एक आरोपी को छुड़वाने के लिए यह कहते हुए धरने पर बैठ गए हैं कि पुलिस ने शराब नहीं डीजल पकड़ा है उनके समर्थक थाने के सामने धरने पर बैठ गए इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा जब इस संबंध में जानकारी चाही गई तो विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी और उनके समर्थकों ने अपना कोई अभिमत नहीं दिया घटना के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आज सुबह ग्राम घूमा में 52 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना बताया गया है पकड़े गए आरोपी के पक्ष में आए लोगों द्वारा यह बताया गया कि पुलिस ने शराब नहीं डीजल पड़ा है और अवैध शराब कारोबार का मामला दर्ज कर दिया है तो वहीं पुलिस का कहना है की महुआ की देसी बनी हुई 52 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई है जिस पर कार्रवाई करते हुए मामला न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

विधायक ने जानकारी देने से किया इनकार।

आरोपी पक्ष के बचाव में थाना पहुंचे त्योंथर भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी से इस मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कैमरे के सामने जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात हुई है इस संबंध में अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा हमारे कार्यकर्ता हैं थाने के सामने बैठे हैं कुछ उनकी मांग होगी कार्यकर्ताओं का विधायक हूं कार्यकर्ता जहां जैसी आवश्यकता समझते हैं मैं उपस्थित रहता हूं इस संबंध में थाना प्रभारी जेपी ठाकुर से चर्चा की गई उनके द्वारा बताया गया कि मैं न्यायालय में हूं मुझे पता नहीं है किन कारणों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आने के बाद ही वास्तविक स्थिति देखकर जानकारी दी जा सकती है।

आरोपी को बचाने विधायक ने झोकी ताकत।

आपराधिक छवि वाले कार्यकर्ता को बचाने विधायक थाने पहुंचे भले ही उनके कार्यकर्ता के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है और उनके समर्थक भी थाने के सामने धरने में बैठ गए और पकड़ी गई शराब को डीजल बताकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि गढ़ पुलिस ने ईमानदारी के साथ अपना काम किया है भले ही सत्ताधारी विधायक कुछ भी कहें विधायक द्वारा अपने समर्थकों के साथ इस मामले में धरना दिए जाने और अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को बचाने के लिए प्रयास करने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही है लोगों का कहना है कि नेता लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं इसी के चलते क्षेत्र में अपराध और अवैध कार्य बढ़ता है और नेताओं के दबाव में पुलिस काम नहीं कर पाती बहरहाल गढ़ पुलिस ने बहादुरी का काम किया है अब देखना यह है कि आने वाले समय में भी पुलिस अगर इसी तरह से काम करेगी तो क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश वश्यक लगेगा भले ही नेता पुलिस से नाराज हो जाएं।

वीडियो बनाने वालों को विधायक ने धमकाया।

जिस आरोपी के बचाव में भाजपा विधायक और उनके समर्थक गढ़ थाना में डेरा डाले हुए हैं उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के कई मामले जुआं एक्ट के मामले गंभीर अपराध के मामले कुल 12 मामले दर्ज हैं लेकिन नेताजी को तो हर हाल में ऐसी आपराधिक छवि वाले कार्यकर्ता ही चुनाव के लिए बेहतर साबित होते हैं और सामने चुनाव है इसलिए आपराधिक छवि वाले कार्यकर्ता को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस दौरान वीडियो बनाने का प्रयास कर रहे लोगों को विधायक ने वीडियो नहीं बनाने दिया और धमकाया की वीडियो बनाओगे तो कैमरा छुड़ाकर पटक देंगे कार्यकर्ताओं की भीड़ और मौके की नजाकत को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गली बाज दबंग विधायक और पुलिस से कोई सवाल जवाब नहीं किया अभी देर शाम तक गढ़ थाना में थाना प्रभारी एसडीओपी भी पहुंचे हैं जहां विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समाचार लिखे जाने तक बंद कमरे में चर्चा हो रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.