रीवा

MP News, प्रजापति समाज के लोगो के साथ है भाजपा सरकार : मंत्री राजेन्द्र शुक्ल।

MP News, प्रजापति समाज के लोगो के साथ है भाजपा सरकार : मंत्री राजेन्द्र शुक्ल।

विराट वसुंधरा
रीवा। प्रजापति समाज रीवा द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम एवं मिट्टी कला गैलरी का कार्यक्रम निपनिया रीवा में मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी के मुख्य अतिथि में सम्पन हुया। विशिष्ठ अतिथि इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य व भाजपा नेता मुकेश श्रीवास्तव,भाजपा नेता तरुरेन्द्र शेखर पांडेय, उपेन्द्र चंद्र दुबे, डॉ सी एल रावत, दीपु पांडेय, नंदलाल ताम्रकार रहे।

मंच का संचालन भाजपा नेता गोपाल दास माझी ने किया। कई सैकड़ा प्रजापति समाज के गणमान्यजनों की उपस्तिथि में यह कार्यक्रम आयोजित हुया प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कुम्हार समाज द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कुम्हार समाज द्वारा बनाये गए हस्त कला व मिट्टी कला से दिया गणेश मूर्ति कुल्लर गुल्लक टी कप सेट सहित अन्य सामान की काफी तारीफ की। इस अवसर पर प्रजापति समाज के द्वारा केबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भाजपा नेता मुकेश श्रीवास्तव व तरुरेन्द्र शेखर पांडेय का शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।

साथ ही प्रजापति समाज से 12वी की टॉपर छात्रा सहित समाज के पास आउट बीडीएस डॉ को भी सम्मनित किया गया। लोक स्वास्थ्य मंत्री म प्र शासन राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उदबोधन में कहा कि सबसे पहले तो मैं आप से माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने आप को शाम 4 बजे का समय दिया था लेकिन लगातार कार्यक्रम होते रहने के कारण मैं रात 10 बजे आपके बीच पहुँचा लेकिन आप सभी का प्रेम और स्नेह देख कर मेरा दिल खुश हो गया क्योकि इतनी अधिक संख्या में लोग अभी तक मौजूद है यह हमारे और आपके बीच का जो प्रेम है यह सदैव कायम रहेगा। आपका समाज जो कार्य कर रहा है उसके योगदान को भुलाया नही जा सकता क्योंकि आपके हाथों से बने समान चाहे वो मटका हो या दिया हो इसका उपयोग प्रतिदिन हर घर मे और हर व्यक्ति करता है आपकी प्रमुख जो मांगे है कि निपनिया की बंद नहर पर मिट्टी कला वस्तुओ का एक हॉट बाजार बन जाये आपके इटो को शासकीय कार्यो में उपयोग किया जाए आपको प्रशासन अनावश्यक परेशान न करे और आपको चाक मोटर की व्यवस्था शासन स्तर से करवाया जाए ये सभी मांगे आपकी क्रमश समय समय पर पूरी हो जाएगी यह आपको हम भरोसा दिलाते है मैं उमेश प्रजापति और राजू प्रजापति सहित आपके समाज और खास तौर पर उपेन्द्र दुबे गोपाल माझी दीपु पांडेय व तन्नू भाई का आभार करता हु जिन्होंने इस इलाके में कुछ न कुछ करते रहते है जो यहां के बिकास में सहायक है।

‌    भाजपा नेता मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के विकास के साथ ही निपनिया रौसर के विकास में गहरी रुचि दिखाई है जो आने वाले समय मे यहां की दिशा और दशा बदल देगा मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री जी ने रौसर से कुठूलिया के बीच मे एक पुल मंजूर करवा दिया है जिससे यहां की दूरी कम होगी बल्कि यहां का विकास तेजी से होगा इसी तरह निपनिया की बंद पड़ी नहर पर भी रोड बनाने की पहल की जा रही है जिससे यहां से लोग सीधे एजी कालेज पहुँच सकेंगे जिससे दूरी भी कम होगी और विकास भी होगा रौसर में बन रहे वृद्धा आश्रम वाली रोड का डामरीकरण और एक नई रोड जो सीधे vtl फैक्टरी को निकलेगी।

कार्यक्रम का समापन तरुरेन्द्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम में रजनीश बारी, जीवनलाल साकेत,मालती प्रजापति,कुसुम प्रजापति, बबलू खान,हिफजूल रहमान,बब्बल बरगाही,अमर चंद सराफ,नारायण ताम्रकार,राजेन्द्र तिवारी,राजू मिश्र,गणेश मिश्र,प्रमोद प्रजापति,प्रभात प्रजापति,रवि मिश्र,दिलीप प्रजापति,शंकर प्रजापति,प्रकाश पाटिल,पुनेद्र मिश्र,संतोष प्रजापति,रजनी प्रजापति,भोला ताम्रकार,अर्जुन प्रजापति,सहित काफी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button