Mauganj news:जनऔषधि केंद्र से नहीं खरीदी जा रहीं दवाइयां संचालक परेशान, बोले-बंद होने की कगार पर हैं केंद्र!
Mauganj news:जनऔषधि केंद्र से नहीं खरीदी जा रहीं दवाइयां संचालक परेशान, बोले-बंद होने की कगार पर हैं केंद्र!
नईगढ़ी. सरकारी अस्पतालों की बदहाली के बीच डॉक्टरों की मनमानी के चलते प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। लाखों रुपए जमानत राशि जमा कर अस्पताल परिसर में जन औषधि केन्द्र तो खोल दिया है, लेकिन यहां दवाइयां खरीदने वाले मरीजों की संया काफी कम होती है। जिससे उनके सामने केन्द्र बंद करने की नौबत आ गई है।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र देवतालाब के सुष्मिता मिश्रा कहते हैं सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के असहयोग भरे रवैए के कारण प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बंद होने की स्थिति में पहुंच रहे हैं। इनका आरोप है कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सक बाहर के मेडिकल से दवाइयां खरीदने के लिए मरीजों को कह रहे हैं। जिससे मरीज जन औषधि केन्द्र में नहीं आते। नईगढ़ी सरकारी अस्पताल का भी यही हाल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों से सहयोग न मिलने के कारण उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। औषधि केंद्र संचालक का कहना है कि अधिकांश डॉक्टर बाहर से दवा लाने के लिए मरीजों पर न केवल दबाव बनाते हैं, बल्कि उन्हें कुछ गिनी-चुनी दुकानों से ही दवा लाने के लिए कहा जा रहा है। इस पर जब बीएमओ एसडी कोल से बात की गई तो उनका कहना था कि उनकी जानकारी में नहीं है कि अस्पताल से प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र से ही दवाइयां खरीदने के लिए मरीजों को सलाह दी जाती है।