Rewa news:सांसद ने किया जल जीवन के कार्यों का निरीक्षण!
Rewa news:सांसद ने किया जल जीवन के कार्यों का निरीक्षण!
जोन्हा में इंटेकवेल का अवलोकन, पानी की गुणवत्ता पर दिया जोर
रीवा . सांसद जनार्दन मिश्रा ने जिले के कंदैला जल जीवन मिशन मुख्यालय पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया। सांसद मिश्रा ने जल जीवन मिशन के तहत सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोन्हा में टमस नदी पर बने इंटेकवेल का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही, अतरैला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही। सांसद ने कहा कि आम जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का सपना तभी साकार होगा जब सभी कर्मचारी और अधिकारी इस कार्य को ईमानदारी से पूरा करेंगे। भ्रमण के दौरान मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति, मुकेश पाल, शालिग्राम साहू सहित जल जीवन मिशन और पीएचसी के अधिकारी उपस्थित रहे।