Rewa MP: कुंभ तीर्थ यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए रीवा प्रशासन की CM डॉ. मोहन यादव ने ने की प्रशंसा।

Rewa MP: कुंभ तीर्थ यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए रीवा प्रशासन की CM डॉ. मोहन यादव ने ने की प्रशंसा।
रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कुंभ यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए रीवा प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ होने के कारण रीवा जिले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के वाहन मध्यप्रदेश की सीमा पर रूके रहे। हमारे प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर सभी श्रद्धालुओं के खाने एवं पानी से लेकर ठहरने तक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई। मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर रीवा प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की भी डॉक्टरों की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर पूर्ति की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
बीते दिन से प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए रीवा होकर जा रहे थे वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी रीवा जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के रूकने, खाने-पीने की व्यवस्थाएं अलग-अलग स्थानों में की गई थी रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद एवं प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा भ्रमण करके सभी स्थितियों का जायजा लिया जा रहा था तो वहीं जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह द्वारा रीवा से लेकर चाकघाट तक सुबह से लेकर शाम तक मॉनिटरिंग की गई।
मनगवां क्षेत्र में जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाल रखा था तो वही क्यों था में त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं के संकट में सहारा बनते हुए भोजन और पानी की समुचित व्यवस्था की है। कमिश्नर और प्रभारी आइजी ने स्वयं जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान स्थित टोल प्लाजा जोगिनिहाई, कलवारी मोड़ तथा चंदई व चाकघाट पहुंचकर तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे यात्रियों के लिए महसुआ, रामनई, भलुहा व सुरसाखुर्द पंचायतों की तरफ से टेंट लगाकर यात्रियों के खाने-पीने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा उन्होंने लिया। उन्होंने रैनबसेरों में की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा, नायब तहसीलदार टीपी सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एन.श्रीवास्तव, सहायक यंत्री मनीषा मिश्रा, प्रभारी बीपीओ श्री इंद्रभान सिंह, जनपद सदस्य राजेश केवट, ग्राम पंचायत जोगिनिहाई की सरपंच रूपा सुनील यादव, रायपुर कर्चुलियान के सरपंच शुभकरण दाहिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु साकेत सहित संबंधित हल्के के पटवारी, ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।