रीवा

Rewa MP: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ब्लास्टिंग से थर्रा रहे आसपास के गांव, प्रशासन मौन कंपनी का जंगलराज कायम।

Rewa MP: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ब्लास्टिंग से थर्रा रहे आसपास के गांव, प्रशासन मौन कंपनी का जंगलराज कायम।

रीवा और सतना जिले के मध्य स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का प्लांट जो नौबस्ता पुलिस चौकी क्षेत्र में आता है इस क्षेत्र के बैजनाथ और आसपास के गांव में अट्राटेक बेला प्लांट द्वारा माइंस में की जा रही ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है कंपनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई है लेकिन खनिज विभाग और स्थानीय पुलिस की तरफ से ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया बताया जाता है कि ब्लास्टिंग से लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं और ग्रामीणों की नींद हराम है ब्लास्टिंग और उत्खनन से इस क्षेत्र में बोरवेल का जलस्तर तेजी के साथ घट रहा है माइंस का पानी करियरी नदी में फेंका जा रहा है जिससे गांवो में पानी का संकट गहरा रहा है गर्मी आने के पहले ही जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इतनी गंभीर समस्याओं के होते हुए भी खनिज विभाग के अधिकारी और शासन प्रशासन तथा राजनीतिक रसूखदारो के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।

लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन मौन बैठा हुआ है जबकि अल्ट्राटेक के माइंस में इतनी तेज ब्लास्टिंग होती है कि आसपास के गांव के घर हिल जाते हैं घरों में दरारें आ जाती हैं ब्लास्टिंग के कारण बोर बंद हो जा रहे हैं मेन रोड से 100 मीटर में ब्लास्टिंग हो रही है आने-जाने वाले राहगीरों पर खतरा बना रहता है प्रदूषण से क्षेत्र में कई तरह के गंभीर बीमारियां फैल रही हैं ब्लास्टिंग के कारण पानी भी दूषित हो रहा है कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो पाई जिससे क्षेत्र की जनता में अल्ट्राटेक के प्रति काफी आक्रोश है।

लोगों ने बताया कि अल्ट्राटेक मैनेजमेंट को भी कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन मैनेजमेंट कहता है कि शासन प्रशासन हमारे जेब में है हम अपना काम करते रहेंगे ब्लास्टिंग के द्वारा दूषित माइंस का पानी भी करियारी नदी में फेंका जा रहा है जिससे मवेशी भी पी करके बीमार हो जाते हैं माइंस का पानी फेंकने के कारण गांवो में पानी का संकट गहरा रहा है लेकिन राजनीतिक रसूखदारो के संरक्षण दिए जाने के कारण अल्ट्राटेक प्लांट को दी जा रही है खुलेआम छूट क्षेत्रीय जनप्रतिनित एवं ग्रामीणों ने कहा है कि अल्ट्राटेक के मनमानी पर प्रशासन द्वारा सही जांच करके अगर रोक नहीं लगाई गई तो एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button