रीवा
Rewa news:भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने पर संभागायुक्त को सौंप ज्ञापन!
Rewa news:भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने पर संभागायुक्त को सौंप ज्ञापन!
रीवा .संभागायुक्त कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे मऊगंज जिले के शिक्षक मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप है कि शिक्षक से कुछ दिन पहले ही मिलने वाले स्वत्व की राशि का 50 प्रतिशत रिश्वत लेने वाले लिपिक राजाराम गुप्ता के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान जिला पंचायत से वार्ड 15 के सदस्य लालमणि त्रिपाठी भी ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे। मांग उठाई गई है कि जिस तरह से जिला प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है, उससे यह साबित होता है कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिल रहा है। इसके पहले मऊगंज कलेक्टर से भी मांग उठाई गई थी लेकिन उनकी ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाए।