रीवा

MP news, प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हजारों हजार यात्रियों की सेवा में मनगवां विधायक ने झोंकी ताकत।

MP news, प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हजारों हजार यात्रियों की सेवा में मनगवां विधायक ने झोंकी ताकत।

महाकुंभ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ़ ना हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस अमला उतरा मैदान में।

विराट वसुंधरा
रीवा। विभिन्न प्रांतों से प्रयागराज महाकुंभ मेले में मध्यप्रदेश के रीवा से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था में जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है मनगवां से लेकर चाकघाट तक कई जगह परश्रद्धालुओं को भोजन पानी सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है मनगवां से लेकर सोहागी तक की व्यवस्था का मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति स्वयं मौजूद रहकर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं दिनांक 08 फरवरी को एकादशी पर्व पर सुबह से ही हाइवे सड़क पर जाम लगा रहा बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन रीवा को सूचना दी गई थी कि महाकुंभ मेले में काफी भीड़ जमा है और सभी पार्किंग स्थल खचाखच भरे हुए हैं ऐसे में तीर्थयात्रियों को रीवा जिले में रोकना है जिसके चलते सुबह नौ बजे से नेशनल हाईवे मनगवां से चाकघाट तक प्रशासन अलर्ट रहा मनगवां, गंगेव गढ़ कलवारी और सोहागी तक मौनी अमावस्या से लेकर मेला उठने तक मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति और गंगेव जनपद पंचायत के अध्यक्ष विकास तिवारी की टीम श्रद्धालुओं को भोजन पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है एसडीएम मनगवां और तहसीलदार तथा मनगवां और गढ़ थाना प्रभारी भी लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है, शनिवार को अचानक जाम की स्थिति निर्मित हो गई और रोजाना तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने के कारण व्यवस्था कम पड़ रही थी जहां मौके पर विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति एसडीम तहसीलदार पुलिस टीम सहित कई सरपंच सचिव मोर्चा सम्हाले हुए हैं सुबह से लेकर देर रात तक विधायक अपने क्षेत्र में मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आने वाले हजारों हजार श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।

रीवा-प्रयागराज हाइवे में वाहनों का रेला लगा हुआ है। इसके लिए लोगों को भोजन, पानी एवं रूकने के साथ ही अन्य मानवीय परेशानी न पहुंचे इसका इंतजाम लगातार किया जा रहा है गौरतलब है कि महाकुंभ को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश वह मध्य प्रदेश के सीमा चाकघाट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। 7 फरवरी सुबह से जहां धीमी गति से वाहनों को रवाना किया जा रहा था वही 9 फरवरी की सुबह 9 बजे तक वाहनों के पहिए थम गए हैं। इसके कारण तकरीबन 5 किलोमीटर का लंबा जाम भी लगा था। श्रद्धालुओं तथा महाकुंभ में जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए जिला प्रशासन एक बार फिर जिले के चार स्थानों पर मिशन हाईवे 39 पर आने वाले वाहनों को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, रीवा से प्रयागराज मार्ग पर वाहनों का हुजूम। तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और क्षेत्रीय विधायक सुबह से लेकर देर रात तक जनता की सेवा में समर्पित देखे गए।

बता दें कि 144 साल बाद पड़ रहे इस महाकुंभ में गंगा स्थान करने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों अथवा यूं कहे कि विश्व भर से लोग आ रहे है तथा इस पतित पावनी गंगा नदी में डु़बकी लगाकार अपने आपको ध्यान मानते हुए पुध्यलाभ ले रहे है। इसी कड़ी में यूपी को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में जो रीवा से प्रयागराज को जोड़ता है। जिससे इस रूट से दक्षित भारत के केरल, आंध्रा, कर्नाटका, गोवा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि से आने वाले श्रद्धालु जो अपने निजी वाहनों एवं किरायें के वाहनों से बस, कार के द्वारा हाइवे में प्रयागराज जाने एवं पुण्य स्नान पाने के लिए सफर कर रहे है। उन्हे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए विधायक मनगवां इंजी.नरेन्द्र प्रजापति सहित प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं अन्य कर्मचारी सहित क्षेत्रीय लोग श्रीयुतश्रीनिवास तिवारी कालेज गंगेव में एक स्थान सुनिचित किया गया है। जहां पर इन श्रद्धालुओं को रूकने के साथ ही आराम करने, नहाने, खाने के साथ ही सभी मानवीय व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में विधायक इंजी.नरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि रीवा से प्रयागराज जाने वाले मार्ग में वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है। जिससे श्रीयुत कॉलेज गंगेव में श्रद्धालुओं के रूकने की व्यवस्था शासन-प्रशासन के साथ मिलकर सुनिश्चित की गई थी। यहां पर श्रद्धालुओं को ठहराने के साथ ही भोजन, पानी एवं आराम की व्यवस्था की गई है ताकि वह जाम में नहीं फंसे तथा प्रशासन के साथ मिलकर वह लगातार काम में हाथ बंटा रहे है। जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी न पैदा हो और देश के अन्य प्रदेश से आए हुए लोग मध्यप्रदेश की सरकार एवं मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री एवं अधिकारियों का सहयोग पाकर वह अपने महाकुंभी स्नान को और भी पुण्यफलदायी बनाये यही हमारी कामना है।

इनका कहना है।

रीवा से प्रयागराज की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव में पहुँचकर श्रध्दालुओं के लिए प्रशासन द्वारा किये गए व्यवस्था का जायजा एवं व्यवस्था सुविधा जनक बनाने का प्रयास किया ताकि सभी श्रध्दालुओं की यात्रा मंगलमय हो सके तथा वह प्रयागराज पहुंचकर पुण्य स्नान का लाभ लेकर अपनी यात्रा का मंगलमय करे यही कामना है। दिल्ली का रिजल्ट आया है उसकी सभी को शुभकामनाएं, प्रयागराज प्रशासन ने आगे जाने को मना किया है। जैसे-जैसे सूचना मिलती है। इसके लिए आगे श्रद्धालुओं को छोड़ते है। इनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। जो यहां तक आया है लौट कर नहीं जाए तथा गंगा स्नान करके ही जाए तथा बनाइ गई शासन-प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग करें यही कामना है।

इंजी.नरेन्द्र प्रजापति, विधायक वि.स.क्षेत्र मनगवां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button