Rewa MP: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने की भोजन पानी की व्यवस्था।
माघी पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ मेला जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी द्वारा कराया गया भोजन।
रीवा: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालु रीवा जिला मुख्यालय होकर प्रयागराज जाते हैं बीते 27 जनवरी से रीवा जिले में हाईवे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही है ऐसे में तीर्थ यात्रा पर निकले लोगों को जाम में फंसे होने के कारण भोजन पानी और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ा है पीड़ित मानवता की सेवा में बीते दो दिनों से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा द्वारा रीवा जिले के विभिन्न स्थानों में हाईवे सड़क पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को भोजन पानी की निशुल्क व्यवस्था की गई है आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर रीवा स्थित निज फार्म हाउस तिघरा में रीवा के रास्ते तीर्थराज प्रयागराज को जाने वाले महाकुंभ तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन,पानी अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का क्रम लगातार जारी रहा।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन मे तीर्थयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर उनके समर्थकों द्वारा निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरित करते हुए उनके सुरक्षित एवं सुगम यात्रा की मंगलकामना की साथ ही साथ संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली, श्रद्धालुओं ने बेहतर व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, विधायक प्रतिनिधि,अनिल त्रिपाठी, राजू पांडे,सुभाष तिवारी शोलू, जितेंद्र सिंह, दिलीप तिवारी,संघर्ष पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।