रीवा
Mauganj news:धर्मशाला परिसर में कब्जा, सीएमओ बने धृतराष्ट्र!

Mauganj news:धर्मशाला परिसर में कब्जा, सीएमओ बने धृतराष्ट्र!
हनुमना . नगर परिषद हनुमना के वार्ड 9 के धर्मशाला परिसर में अतिक्रमण कर लिया गया है। बताया गया है कि वर्षों से धर्मशाला प्रांगण में रामलीला भी किया जाता है, लेकिन यहां का रकबा अतिक्रमण की चपेट मे है और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। हालत यह है कि जिस मार्ग से कभी बस और ट्रक निकल जाते थे आज उस मार्ग से बाइक निकलना भी मुश्किल हो चुका है। जिससे धर्मशाला अंतर्गत दुकानें भी प्रभावित हो रही हैं। नगर के निलेश केसरी ने कहा कि अतिक्रमण के चलते यहां के दुकानदारों एवं बाजार आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। लोगों को वाहन तक खड़े करने की जगह नहीं बची है। कलेक्टर से परिसर से अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई है।