Mauganj news:मनमानी से डिवाइडर बनाए, अब कर रहे रंगाई पोताई!

Mauganj news:मनमानी से डिवाइडर बनाए, अब कर रहे रंगाई पोताई!
मऊगंज. मऊगंज बाजार के मुख्य मार्ग में ठेकेदार द्वारा डिवाइडर का निर्माण किया गया है। इस कार्य में निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया गया है। जिससे दो वर्ष निर्माण के बाद कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। अब अपनी कमी को छुपाने के लिए ठेकेदार द्वारा आधे-अधूरे डिवाइडर में रंगाई-पोताई कराई जा रही है।
बताया गया है कि जगह-जगह अधूरा निर्माण और गड्ढों से आवागमन पूरी तरह बाधित रहता है। इस संबंध में नगर परिषद के पार्षद और व्यापारियों द्वारा कई बार शिकायत की गई किंतु ठेकेदार रतन सिंह द्वारा कोई सुधार नहीं कराया गया। अब अपूर्ण व घटिया तरीके से बने डिवाइडर में पेंट से पुताई की जा रही है। जबकि जगह-जगह डिवाइडर में उखड़ी कंक्रीट और रद्दी पड़े मटेरियल की बिना सफाई किए पुताई की जा रही है। जिसका विरोध करते हुए पार्षदों ने निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।
नगर परिषद में कई बरसों से जमे सीएमओ और सजातीय नगर मुखिया की वजह से नगर की हालत बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। नगर परिषद में चारों तरफ गंदगी, अंधेर और धूल भरी सडक़ें हैं।
अरुणा तिवारी, निवासी वार्ड क्रमांक -2
घटिया व नियम विरुद्ध बनाए गए डिवाइडर का कई बार पार्षदों द्वारा विरोध किया गया। अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह जांच का विषय है, परंतु राजनीतिक दबाव के कारण जांच नहीं हो रही।
विश्वनाथ मिश्रा, पार्षद वार्ड क्रमांक-7
आधे-अधूरे डिवाइडर की बिना सफाई और सुधार के ही घटिया तरीके से पेंट की पुताई की जा रही है। बड़े अधिकारी जांच नहीं कर रहे हैं। नगर परिषद में भ्रष्ट व्यवस्था चल रही है।
शीला द्विवेदी, पार्षद वार्ड क्रमांक-11