Satna news:भ्रष्टाचार के मामले में घिरे सहकारी बैंक के सीईओ को नोटिस जारी!

Satna news:भ्रष्टाचार के मामले में घिरे सहकारी बैंक के सीईओ को नोटिस जारी!
सतना . जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुय कार्यपालन अधिकारी भ्रष्टाचार के एक मामले में सवालों में घिर गए हैं। उन पर आरोप है कि खरीदी केन्द्र मनकीसर और जरौंहा का 42.55 लाख रुपए की लेनदारी बकाया होने के बाद भी उन्होंने दीपेन्द्र सिंह प्रभारी समिति प्रबंधक को वर्ष 2024-25 का धान उपार्जन का दायित्व सौंपा।
साथ ही कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जरौंहा और मनकीसर में बैंक संवर्ग के समिति प्रबंधक की व्यवस्था नहीं करने को लेकर संयुक्त आयुक्त सहकारिता रीवा संभाग ने तीन पन्ने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीईओ पर आरोप है कि न तो फील्ड कर्मचारियों पर नियंत्रण रखा और न ही निरीक्षण और पर्यवेक्षण जैसे दायित्व भी निभाए। समिति प्रबंधक पर 42,55,704 रुपए की लेनदारी बकाया होने के बाद भी धान उपार्जन का काम सौंपा। इन सभी पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता ने जिला सहकारी बैंक के सीईओ को नोटिस जारी किया है।