Rewa MP: तो क्या सब्जी के भाव बेचे जाते है अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र -?

Rewa MP: तो क्या सब्जी के भाव बेचे जाते है अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र -?
विराट वसुंधरा
रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा कभी कभी अधिकारियों की मनमानीपूर्ण रवैया के कारण सुर्खियों में आ जाती है अभी ताजा मामला बीएड परीक्षा केंद्रों को लेकर सामने आया है जो सवालों के घेरे में है परीक्षा केंद्रों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर दो तरह के आदेश जारी किए है जारी आदेश के अनुसार मेचुअल परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ राजकुमार सोनी एवं रजिस्टार डॉ0 सुरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा परीक्षा केन्द्रों को मजाक बना दिया गया है इनके मनमानी पूर्वक जरी आदेश से विश्वविद्यालय की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठते है।
मामला त्योंथर क्षेत्र का है जहां टीडी महाविद्यालय चाकघाट एवं जीके मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय को मैन्युअल परीक्षा केंद्र बनाया गया है दिनांक 02/07/2025 को जारी आदेश क्रमांक 421 को टीडीएस कॉलेज चाकघाट की बीएड एवं बीएससी बीएड का परीक्षा केंद्र शारदा देवी डिग्री कॉलेज चिल्ला को बनाया गया है इसके बाद दिनांक 07 /0820 25 को आदेश क्रमांक 442 को बदलकर जीके कॉलेज चाकघाट बनाया गया है।
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या जरूरत थी मैन्युअल परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तो वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नियम विरुद्ध मैन्युअल परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए टीडी कॉलेज चाकघाट के संचालक डॉ आनंद सिंह से परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्टार ने मोटी रकम लेकर टीडी कॉलेज का परीक्षा केंद्र जीके शिक्षा महाविद्यालय चाकघाट बनाया है जबकि जीके कॉलेज का परीक्षा केंद्र टीडी कॉलेज में पहले से ही है ऐसे में परीक्षा की पवित्रता स्वमेव समझ में आ जाती है।