रीवा

Rewa news, सरहंग को शराब पीने के लिए नहीं मिले 500 तो किसान का छुड़ा लिया ट्रेक्टर।

Rewa news, सरहंग को शराब पीने के लिए नहीं मिले 500 तो किसान का छुड़ा लिया ट्रेक्टर।

 

रीवा जिले के गुढ थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सरहंग ने शराब पीने के लिए किसान से 500 रुपए मांगे जब नहीं मिला तब किसान का सरहंग ने ट्रेक्टर छुड़ा लिया।
पीड़ित फरियादी यग्यसेन यादव निवासी ग्राम तमरा देश थाना क्षेत्र गुढ़ ने बताया कि गांव के ही अंशू सिंह पिता धनराज सिंह सेगर द्वारा बीते माह शराब पीने के लिये 500/-
रुपये की मांग की गई थी मना करने पर करने पर प्रार्थी के ट्रैक्टर स्वराज कंपनी 45एच. पी. की चाभी छुड़ा लेने व जेब में रखे जोताई का पैसा 5000/- रुपये छीन कर गाली गलौज कर भगा दिये थे और लगभग एक महीने तक ट्रेक्टर का उपयोग अंशू सिंह ने अपने निजी कार्य के लिए किया जब इस घटना की शिकायत थाने में की तब फरियादी का ट्रेक्टर बताए कि एजेंसी वाले ले गए जबकि ट्रेक्टर अंशू सिंह के घर में था।

पीड़ित फरियादी ने बताया कि उसने मवेशी और गहने बेचकर ट्रेक्टर खरीदा था जिसे छुड़ा लिया गया है गुढ़ थाना में शिकायत किए तब एएसआई जांच करने अंशू सिंह के घर पहुंचे थे मुझे बुलाया और आईएएस की मौजूदगी में अंशू सिंह ने गंदी गंदी गालियां देते हुए अपने घर से भगा दिया था।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि रीवा पुलिस अधीक्षक और आइजी तक शिकायत की गई है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई गुढ़ पुलिस अंशू सिंह के प्रभाव में है इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा और पीड़ित फरियादी जग्यसेन यादव अपना ट्रेक्टर वापस लेने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button